अप्रैल 2024-25: Honda बनी भारत की नंबर 1 टू-व्हीलर कंपनी, बिक्री के मामले में Hero MotoCorp को छोड़ा पीछे

Honda बनी भारत की नंबर 1 टू-व्हीलर कंपनी, बिक्री के मामले में Hero MotoCorp को छोड़ा पीछे
  • होंडा ने 5 लाख 41 हजार से अधिक यूनिट की बिक्री की है
  • हीरो मोटोकॉर्प ने 5 लाख 33 हजार से अधिक टू-व्हीलर्स बेचे हैं
  • हीरो ने बिक्री के मामले में होंडा से 8,361 यूनिट बेची हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दो पहिया वाहन बिक्री के मामले में देश और दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी कही जाने वाली देसी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) को पहली बार होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle and Scooter India) ने पछाड़ दिया है। दरअसल, दोनों कंपनियों ने हाल ही में चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के पहले महीने के लिए अपनी बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं।

कंपनी द्वारा जारी किए गए आंकड़ों पर गौर करें तो होंडा ने 5 लाख 41 हजार से अधिक यूनिट की बिक्री की है। वहीं हीरो मोटोकॉर्प ने 5 लाख 33 हजार से अधिक टू-व्हीलर्स बेचे हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार, होंडा भारत की नंबर 1 टू-व्हीलर कंपनी बन गई है। आइए जानते हैं अप्रैल में हुई बिक्री पर पूरी रिपोर्ट...

अप्रैल में हुई कुल इतने वाहनों की बिक्री

होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया ने वित्त वर्ष 2024-25 में 5,41,946 बाइक और स्कूटर्स यूनिट की बिक्री की है, जो साल-दर-साल प्रभावशाली 45 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाती हैं। वहीं देसी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने 5,33,585 टू-व्हीलर्स यूनिट की बिक्री की है। सालाना ग्रोथ को देखें तो यह 34.71 फीसदी है।

यह रही होंडा की पूरी रिपोर्ट

वित्त वर्ष 2024-25 के पहले महीने अप्रैल में होंडा ने 5,41,946 मोटरसाइकल और स्कूटर बेचकर नया रिकॉर्ड बना लिया है। वहीं घरेलू बाजार में बिक्री और एक्सपोर्ट की बात करें तो होंडा ने डोमेस्टिक मार्केट में 4,81,046 टू-व्हीलर्स बेचे। बीते साल की तुलना में होंडा की डोमेस्टिक सेल 42 फीसदी तक बढ़ी है। वहीं कंपनी ने 60,900 यूनिट एक्सपोर्ट कीं, आंकड़ों के अनुसार होंडा ने एक्सपोर्ट में भी 67 पर्सेंट की तेजी दर्ज की है।

हीरो मोटोकॉर्प की सेल्स रिपोर्ट

देसी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प बिक्री के मामले में हमेशा नंबर वन रही है। इसलिए इसे देश और दुनिया की सबसे ज्यादा वाहन बिक्री वाली कंपनी के रूप जाना जाता है, लेकिन बीते महीने कंपनी से ये खिताब होंडा ने छीन लिया। हीरो मोटोकॉर्प ने बीते अप्रैल में 5,33,585 दोपहिया वाहन बेचकर 34.71 पर्सेंट की सालाना ग्रोथ हासिल की है। लेकिन, बिक्री के मामले में होंडा से यह 8,361 यूनिट कम हैं। जबकि, बीते साल अप्रैल 2023 में हीरो मोटोकॉर्प ने 3,96,107 टू-व्हीलर्स बेचे थे।

Created On :   4 May 2024 3:58 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story