पन्ना: बच्ची और साली के साथ जा रहे दंपती की मोटर साइकिल को ट्रैक्टर ने मारी ठोकर

बच्ची और साली के साथ जा रहे दंपती की मोटर साइकिल को ट्रैक्टर ने मारी ठोकर
  • बच्ची और साली के साथ जा रहे दंपती की मोटर साइकिल को ट्रैक्टर ने मारी ठोकर
  • पति-पत्नी को आई गंभीर चोटें, छ: माह की बच्ची को खरोच तक नही आई

डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। शाहनगर थाना अंतर्गत बोरी रोड सुडौर मार्ग में एक तेज रफ्तार टै्रक्टर की ठोकर से मोटर साइकिल में सवार दंपती गंभीर से चोटिल हो गए। दुर्घटना के दौरान महिला की ६ माह की बच्ची गोद में थी जिसे हुई दुर्घटना में खरोच तक नही आई और वह पूरी तरह से स्वस्थ्य है। घटना के संबंध में जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार बीजाखेडा गांव में रहने वाला ३० वर्षीय मदन पिता भूरा आदिवासी आज १६ अप्रैल को अपनी मोटर साइकिल से अपनी पत्नी श्रीमती सीमा आदिवासी २६ वर्ष भाई की साली रेश्मा पिता बारे आदिवासी निवासी सुडौर के साथ ग्राम पुरैना से बीजाखेडा से अपनी बहिन की बारात में सम्मलित होने के लिए जा रहा था पत्नी सीमा ६ माह की बच्ची को गोद में बैठाये हुई थी सुबह लगभग १० बजे मोटर साइकिल बोरी रोड सुडौर मार्ग पहँुची उसी दौरान सामने से आ रहे एक टै्रक्टर जिसमें थ्रेसर मशीन भी बंधी हुई थी के चालक द्वारा तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक अनियंत्रित टै्रक्टर से ठोकर मार दी। जिससे मोटर साइकिल में सवार दंपती एवं उसकी बच्ची तथा साथ में बैठी १५ साल की किशोरी मोटर साइकिल के साथ गिर गए।

यह भी पढ़े -पांच हजार रूपए का ईनामी आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार

दुघर्टना के चलते मोटर साइकिल से गिरने के बाद पति मदन आदिवासी उसकी पत्नी सुनीता आदिवासी को गंभीर चोटे आई वहीं चमत्कारिक रूप से ६ माह मासूम बच्ची को दुघर्टना के बाद खरोच तक नही आई और पूरी तरह से सुरक्षित बच गई। एक १५ साल की किशोरी बालिका रेश्मा को भी चोटे नही आई है। दुघर्टना की सूचना राहगीरो से १०८ को प्राप्त हुई जिस पर १०८ वाहन एम्बूलेंस के साथ पायलट फहीम अहमद ईएमटी भानेन्द्र सिंह घटना स्थल पर पहँुचे और घायल दंपती को शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाकर उपचार के लिए भर्ती कराया गया। घायल दंपती सीमा एवं उसके पति मदन आदिवासी को चिकित्सक डॉ. सर्वेश लोधी द्वारा उनकी हालत को देखते हुए कटनी जिला चिकित्सलाय रेफर कर दिया गया साथ ही साथ दुघर्टना में मोटर साइकिल से गिरी बच्ची को आतंरिक चोटे न हो उसकी जंाच के लिए दंपती के साथ कटनी रेफर किया गया है।

यह भी पढ़े -आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के मामले में चार आरोपियों को दस-दस वर्ष का कठोर कारावास

Created On :   17 April 2024 11:16 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story