लैपटॉप: Asus Zenbook Duo (2024) भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Asus Zenbook Duo (2024) भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
  • इसमें 14 इंच की डुअल ल्यूमिना OLED टचस्क्रीन दी गई हैं
  • स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा दी गई है
  • 32GB तक रैम और इंटेल कोर अल्ट्रा 9 प्रोसेसर दिया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ताइवान की टेक्नोलॉजी कंपनी आसुस (Asus) ने भारत में अपना नया जेनबुक लैपटॉप डुओ 2024 (Asus Zenbook Duo 2024) लॉन्च कर दिया है। इसमें 14 इंच की डुअल ल्यूमिना OLED टचस्क्रीन दी गई हैं। साथ ही स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा दी गई है।यह 32GB तक रैम के साथ इंटेल कोर अल्ट्रा 9 प्रोसेसर से लैस है। आइए जानते हैं इस लैपटॉप की कीमत और फीचर्स...

Asus Zenbook Duo (2024) की कीमत और उपलब्धता

भारत में इस लैपटॉप को 1,59,990 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। इस कीमत में इंटेल कोर अल्ट्रा 5 प्रोसेसर वाला बेस मॉडल मिलेगा। वहीं इसके इंटेल कोर अल्ट्रा 7 वेरिएंट की कीमत 1,99,990 रुपए रखी गई है। जबकि, अल्ट्रा 9 सीपीयू के साथ दो अन्य मॉडल की कीमत क्रमश: 2,19,990 रुपए और 2,39,990 रुपए है।

Asus Zenbook Duo (2024) की स्पेसिफिकेशन

इस लैपटॉप में 14 इंच की फुल-HD+ डुअल ल्यूमिना OLED टचस्क्रीन दी गई हैं, जो कि 1,900x1,200 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती हैं। डिस्प्ले 100 प्रतिशत DCI:P3 कलर गैमट कवरेज और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आती हैं। इन लैपटॉप में इंटेल आर्क ग्राफिक्स के साथ इंटेल कोर अल्ट्रा 9 सीपीयू, 32GB तक LPDDR5x रैम और 2 TB तक SSD स्टोरेज की सुविधा मिलती है। यह लैपटॉप विंडोज 11 होम पर चलता है।

लैपटॉप में 75WHr लिथियम पॉलीमर बैटरी दी गई है जिसे USB टाइप-C पर 65W पर चार्ज किया जा सकता है। चेहरे की पहचान और वीडियो कॉल के लिए, इस लैपटॉप में एंबियंट लाइट सेंसर के साथ फुल-एचडी एआईसेंस आईआर कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें डॉल्बी एटमॉस के साथ दो हार्मन कार्डन-ट्यून स्पीकर मिलते हैं।

कनेक्टिविटी विकल्पों की बात करें तो Asus Zenbook Duo (2024) में वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.3, दो थंडरबोल्ट 4 पोर्ट, एक USB 3.2 Gen 1Type-A पोर्ट, एक HDMI 2.1 पोर्ट और एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक शामिल हैं।

Created On :   16 April 2024 7:19 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story