Laptop: Dell ने AI फीचर्स के साथ नए लैटीट्यूड, प्रिसिजन लैपटॉप लॉन्च किए, जानें कीमत और फीचर्स

Dell ने AI फीचर्स के साथ नए लैटीट्यूड, प्रिसिजन लैपटॉप लॉन्च किए, जानें कीमत और फीचर्स
इस सीरीज में सबसे खास है डेल लैटीट्यूड 9450 2-इन-1 लैपटॉप Dell Latitude 9450 2-in-1 की कीमत 2,60,699 रुपए है हैप्टिक टचपैड वाला यह दुनिया का पहला कमर्शियल पीसी है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज कंप्यूटर निर्माता डेल (Dell) ने भारत में अपनी नई लैपटॉप सीरीज लैटीट्यूड (Latitude) को लॉन्च कर दिया है। इसके तहत कंपनी ने कुल 5 लैपटॉप को भारतीय बाजार में उतारा है। यह सभी लैपटॉप AI फीचर्स के साथ आते हैं। इनमें डेल लैटीट्यूड 9450 2-इन-1 (Dell Latitude 9450 2-in-1), डेल लैटीट्यूड 7350 अल्ट्रालाइट (Dell Latitude 7350 Ultralight), डेल लैटीट्यूड 7350 वियोज्य (Dell Latitude 7350 Detachable), डेल अक्षांश 5450 (Dell Latitude 5450) और डेल प्रिसिजन 5490 (Dell Precision 5490) लैपटॉप शामिल हैं।

इस सीरीज में सबसे खास है डेल लैटीट्यूड 9450 2-इन-1 (Dell Latitude 9450 2-in-1) लैपटॉप, जिसे फोल्ड करके टैबलेट बनाया जा सकता है। आइए जानते हैं इस लैपटॉप की खूबियों के साथ सभी लैपटॉप की कीमतें...

कीमत

Dell Latitude 9450 2-in-1 लैपटॉप को 2 लाख 60 हजार 699 रुपए में लॉन्च किया गया है। वहीं Dell Latitude 7350 Ultralight की कीमत 1 लाख 25 हजार 999 रुपए रखी गई है। जबकि, Dell Latitude 7350 Detachable की कीमत 1 लाख 73 हजार 999 रुपए, Dell Latitude 5450 की कीमत 1 लाख 10 हजार 999 रुपए और Dell Precision 5490 की कीमत 2 लाख 19 हजार 999 रुपए रखी गई है।

Lattitude 9450 2-in-1 लैपटॉप

इस लैपटॉप में टैबलेट हिस्सा कीबोर्ड डॉक से अलग हो जाता है। जिससे इसे टैबलेट और पीसी दोनों तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। यह दुनिया का पहला कमर्शियल पीसी है जिसमें हैप्टिक टचपैड दिया गया है।

इस लैपटॉप में 14 इंच की QHD+ इनफिनिटीएज एज IPS डिस्प्ले दी गई है, जो कि 2560×1600 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। डिस्प्ले में काफी पतेल बेजेल्स मिलते हैं। इसका आस्पेक्ट रेशियो 16:10 है। इसमें डेल के जीरो-लैटिस कीबोर्ड और हैप्टिक हेल्प टचपैड जैसे नए फीचर्स को एड किया गया है।

लैपटॉप लेटेस्ट 12वीं पीढ़ी के इंटेल कोर प्रोसेसर और एक न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPU) के साथ आता है। यह लैपटॉप NPU AI से चलने वाले फीचर्स को सपोर्ट करता है। इस टू-इन-वन लैपटॉप में 16GB रैम के साथ 512GB तक स्टोरेज दी गई है। इसमें थंडरबोल्ट 4 पोर्ट्स, और एक नैनो सिम स्लॉट दिए गए हैं।

इस लैपटॉप में बैटरी लाइफ ऑप्टिमाइज का फीचर दिया गया है। लैपटॉप में 60Whr बैटरी मिलती है, जो कि 65W AC अडैप्टर के साथ आती है। फास्ट कनेक्टिविटी के लिए यह लैपटॉप वाई-फाई 7 क्षमता के साथ आता है।

Created On :   20 April 2024 10:25 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story