पिक्सल फोन: Google Pixel 8a के लॉन्च से पहले कीमत हुई लीक, 64MP कैमरा के साथ मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

Google Pixel 8a के लॉन्च से पहले कीमत हुई लीक, 64MP कैमरा के साथ मिलेंगे ये धांसू फीचर्स
  • Google Pixel 8a में AI फीचर्स भी देखने को मिलेंगे
  • 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब 42,830 रुपए होगी
  • फोन में 64-मेगापिक्सल और 13-मेगापिक्सल का कैमरा होगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टेक कंपनी गूगल (Google) अपने नए स्मार्टफोन पिक्सल 8ए (Pixel 8a) को जल्द लॉन्च करने वाली है। लेकिन, इससे पहले ही आगामी हैंडसेट की कीमत लीक हो गई है। इसके साथ ही इसके कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन भी सामने आए हैं। बता दें कि, लंबे समय से Google Pixel 8a से जुड़ी खबरें लीक हो रही हैं। माना जा रहा है कि, इस फोन को कंपनी के वार्षिक डेवलपर कॉन्फ्रेंस (Google I/O 2024 इवेंट) के दौरान लॉन्च किया जा सकता है।

ली​क रिपोर्ट के अनुसार, आगामी स्मार्टफोन को पिछले साल के Pixel 7a हैंडसेट के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया जाएगा। इसमें AI फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। ऐसे में इसकी कीमत Pixel 7a के मुकाबले अधिक होगी। आइए जानते हैं हालिया ली​क स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में...

लीक कीमत

हाल ही में Google Pixel 8a की लीक कीमत सामने आई है। PassionateGeekz की रिपोर्ट में कहा गया है कि कनाडा में Pixel 8a की कीमत- जहां फोन को एक रिटेलर द्वारा लिस्ट किया गया था- 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए CAD 708.99 (लगभग 42,830 रुपए) चुकाना होंगे। वहीं इसके 256GB वेरिएंट की कीमत CAD 792.99 (लगभग 47,900 रुपए) होगी। हालांकि, यहां कनाडाई रिटेलर का नाम मेंशन नहीं किया गया है, जिसने Pixel 8a के दोनों वेरिएंट को कीमत के साथ लिस्ट किया था।

फिलहाल, लीक कीमत सामने आने के बाद कहा जा सकता है कि, Pixel 8a की कीमत भारत में अपने पूर्ववर्ती - Pixel 7a के मुकाबले करीब 2000 रुपए अधिक होगी। बता दें कि, Google ने मई 2023 में Pixel 7a को एकमात्र 8GB+128GB रैम और स्टोरेज वेरिएंट के साथ 43,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया था।

Google Pixel 8a के लीक स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन के सामने आए लीक के अनुसार, इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.1-इंच OLED स्क्रीन मिल सकती है। वहीं फोटोग्राफी के लिए फोन में 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा शामिल किया जा सकता है।

इसमें Tensor G3 चिप दिया जा सकता है, साथ ही इसमें AI फीचर्स सपोर्ट भी दिया जा सकता है। उम्मीद है कि फोन पिछले साल के मॉडल की तरह ही 5G और 4G LTE कनेक्टिविटी के साथ आएगा।

Created On :   22 April 2024 6:28 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story