दार्जिलिंग में ईद के लिए बंद से 12 घंटे की राहत

12-hour bandh relaxation only for the Muslim
दार्जिलिंग में ईद के लिए बंद से 12 घंटे की राहत
दार्जिलिंग में ईद के लिए बंद से 12 घंटे की राहत

टीम डिजिटल, दार्जिलिंग। में गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ने अनिश्चितकालीन बंद के 11वें दिन आज ईद के चलते जीजेएम ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को बडी राहत देते हुए 12 घंटे के लिए यातायात व्यवस्था को बहाल किया है। इस सम्बन्ध में जीजेएम के सहायक महासचिव बिनय तमांग ने कहा कि मुस्लिमों के त्यौहार के महत्व को देखते हुए मुस्लिम लोगों को यह छूट दी गई है। जीजेएम ने कहा कि वाहनों को चलाने की छूट मुस्लिम समुदाय के लिए ही होगी, आम लोगों के लिए नहीं।
वहीं दूसरी ओर अलग गोरखालैंड की मांग को लेकर दार्जिलिंग में गोरखालैंड समर्थकों और विरोधियों ने अलग-अलग रैलियां निकाली। गोरखालैंड समर्थकों ने गोरखाओं के लिए पृथक मांग को लेकर रैली में जमकर नारेबाजी की। जबकि पृथक राज्य के विरोध में रैली का आयोजन किया गया। हालांकि इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली है। हालांकि जिला कलेक्टर कार्यालय और अन्य संवेदनशील इलाकों में निषेधाज्ञा लागू होने के बावजूद रैलियों की अनुमति दी गई।

Created On :   25 Jun 2017 1:52 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story