आंगनबाड़ी केन्द्रों में नया प्रयोग, महापुरुषों की जीवन गाथा सुनेंगे बच्चे

A new experiment in Anganwadi centers, children will listen to the life stories of great men
आंगनबाड़ी केन्द्रों में नया प्रयोग, महापुरुषों की जीवन गाथा सुनेंगे बच्चे
आंगनबाड़ी केन्द्रों में नया प्रयोग, महापुरुषों की जीवन गाथा सुनेंगे बच्चे

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। अब आंगनबाड़ी केन्द्रों की दीवारों पर महापुरूषों की तस्वीरें भी नजर आएंगी और बच्चों को बचपन से ही महापुरूषों के विषय में विस्तार से बताया जाएगा। कार्यकर्ताओं द्वारा महापुरूषों की जयंती और पुण्यतिथि पर उनकी तस्वीर दिखाकर, उनकी जीवन गाथा सुनाई जाएगी। यह नवाचार महिला बाल विकास विभाग ने 15 अगस्त से सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। 

अभिनव प्रयोग के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को महापुरूषों की जीवन गाथा सुनाने और तस्वीरें दिखाई जाएगी। यह कार्य महिला बाल विकास विभाग के माध्यम से किया जायेगा, जिससे बच्चों को उन महापुरूषों के विषय में जानकारी रहे और तस्वीर देखकर उन्हें पहचान सके। इस प्रयोग से बच्चों में अच्छे संस्कार आएंगे और वो जिम्मेदार नागरिक बन सकेंगे। स्कूलों में पहुंचने के लिए आंगनबाड़ी केन्द्र ही बच्चों के बौद्धिक और मानसिक विकास की पहली सीढ़ी है। इस अभिनव प्रयोग से उनके मन में राष्ट्रवाद की भावना बढ़ेगी। आपको बता दें कि महापुरूषों की जयंती और पुण्यतिथि के 2 दिन पहले ही whatsapp Group के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को संबंधित महापुरूष की तस्वीर और उनकी जीवन गाथा भेजी जाएगी। इस कार्य के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जाएगा। 

 

Created On :   19 Aug 2017 1:15 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story