मनपा ने फूंके साढ़े तीन करोड़, फिर भी टारगेट से चूकी अभय योजना

Abhay scheme of the nagpur Metropolitan municipality have loos
मनपा ने फूंके साढ़े तीन करोड़, फिर भी टारगेट से चूकी अभय योजना
मनपा ने फूंके साढ़े तीन करोड़, फिर भी टारगेट से चूकी अभय योजना

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाराष्ट्र की उप राजधानी में करीब पौने चार लाख लोगों पर पानी और संपत्ति कर का लगभग 432 करोड़ रुपए बकाया था। जिसे वसूलने के लिए मनपा अभय योजना लाई। फिर भी लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी। उल्टे योजना के प्रचार-प्रसार पर वसूले कर से 14,37,372 लाख रुपए उड़ा दिए गए। पिछले सवा तीन साल (39 माह) में मनपा ने कुल प्रचार-प्रचार पर साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा फूंक दिए हैं। 

नहीं मिला बेहतर लाभ

गौरतलब है कि बकाएदारों के लिए 17 जुलाई से 7 अगस्त तक अभय योजना लाई गई थी। मनपा ने इस योजना के तहत कर पर लगाए गए जुर्माने को लगभग माफ कर बकाया जमा करने का समय दिया था, लेकिन बकाएदारों ने योजना को खास लाभ नहीं दिया। यही वजह है कि 432 करोड़ बकाया में सिर्फ 43 करोड़ रुपए की ही वसूली हो सकी है। इस योजना का प्रचार-प्रसार हो, इसके लिए समाचार-पत्रों, रेडियो, लोकल केबल नेटवर्क, सिनेमा स्लाइड्स आदि माध्यमाें का उपयोग किया गया। इस पर लाखों खर्च किए गए। हर साल करीब एक करोड़ रुपए प्रचार-प्रसार पर खर्च किए जाते हैं। मामले का खुलासा सूचना के अधिकार के तहत अभय  कोलारकर को मिली जानकारी में हुआ। निजी एजेंसी पर 432 करोड़ बकाये में सिर्फ 43 करोड़ की ही वसूली हो सकी।

Created On :   3 Sep 2017 1:46 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story