अदनान सामी की बेटी को PM मोदी ने दुलारा, पत्नी भी रही साथ

Adnan visits PM with family, Modi felicitates daughter Medina
अदनान सामी की बेटी को PM मोदी ने दुलारा, पत्नी भी रही साथ
अदनान सामी की बेटी को PM मोदी ने दुलारा, पत्नी भी रही साथ

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। सिंगर अदनान सामी ने शनिवार को पीएम मोदी से मुलाकात की। अदनान के साथ उनकी पत्नी और 4 महीने की बेटी मदीना मौजूद थी। अदनान ने पीएम मोदी को मदीना शहर की मिठाई तोहफे में दी। मुलाकात करीब 40 मिनट तक चली। उस दौरान पीएम मोदी अदनान की बेटी मदीना को दुलारते दिखे। 

मुलाकात के बाद अदनान ने एक बयान में कहा, "हम अपनी पहली बेटी के साथ प्रधानमंत्री से मिले, ये मेरे और मेरी पत्नी के लिए बहुत ही भावुक पल थे।"

पाकिस्तानी मूल के सिंगर

आपको बता दें पाकिस्तानी मूल के सिंगर अदनान सामी की बेटी मदीना मई महीने में जन्मी है। साल 2016 में अदनान को भारतीय नागरिकता दी गई हैं। जिसकी पाकिस्तानी मीडिया ने काफी आलोचना की थी। अदनान का मानना है कि लोगों से प्यार और नफरत गानों के आधार पर करनी चाहिए, न कि धर्म और राष्ट्रीयता के आधार पर।

पियानो के साथ जादू पैदा करने में माहिर

भारतीय शास्त्रीय संगीत और पश्चिमी संगीत में प्रशिक्षित और पियानो के साथ जादू पैदा करने में माहिर अदनान अपने गैर फिल्मी एल्बम "कभी तो नजर मिलाओ", "तेरा चेहरा" से भारत में प्रसिद्ध हुए। इसके अलावा उन्होंने कई प्रसिद्ध बॉलीवुड हिंदी गाने भी गाए हैं।

 

Created On :   10 Sep 2017 3:34 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story