अलीबाबा ने बना दिया एशिया का सबसे अमीर आदमी

alibaba owner jack ma becomes asias richest man
अलीबाबा ने बना दिया एशिया का सबसे अमीर आदमी
अलीबाबा ने बना दिया एशिया का सबसे अमीर आदमी

टीम डिजिटल,नई दिल्ली. चीन की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा के फाउंडर जैक मा एशिया के अमीर आदमी बन गए है. जैक मा की कुल संपत्ति अनुमान से अधिक रातों-रात 2.8 बिलियन डॉलर (करीब 17.9 हजार करोड़ रुपए) बढ़ गई है. ब्लूमबर्ग की अरबपतियों की लिस्ट के मुताबिक जैक मा अब एशिया के सबसे अमीर और दुनिया के 14वें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं.

रातों-रात इतनी कमाई बढ़ने का कारण अलीबाबा कंपनी के रेवन्यू ग्रोथ का अधिक होना बताया जा रहा है.गौरतलब है कि जैक मा के अलीबाबा में 13 प्रतिशत शेयर हैं जो कि ऊंचाई पर पहुंच गया. अलीबाबा कंपनी अब म्यूजिक और विडियो स्ट्रीमिंग में भी हाथ आजमाने जा रही है.

हाल में उनकी जीवनी पर आधारित किताब ‘अलीबाबा: द हाउस दैट जैक मा बिल्ट’ में बताया गया है .कि जब जैक ने 1999 में हांगझू के अपने अपार्टमेंट में अलीबाबा कंपनी का काकाज शुरू किया तो लोग उन्हें शक की नजरों से देखते थे. उन्हें तीन साल तक ठग ही समझते रहे. बाद में जाकर लोगों को यकीन हुआ कि वे तो उनकी जिंदगी आसान करने वाले व्यक्ति हैं.

Created On :   9 Jun 2017 7:21 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story