किसी को लगता होगा अनिल कुंबले सख्त थे, मुझे ऐसा नहीं लगता : साहा

Anil Kumble strict but Indias Test wicketkeeper Wriddhiman Saha never felt that
किसी को लगता होगा अनिल कुंबले सख्त थे, मुझे ऐसा नहीं लगता : साहा
किसी को लगता होगा अनिल कुंबले सख्त थे, मुझे ऐसा नहीं लगता : साहा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली से विवाद के बाद भले ही अनिल कुंबले ने कोच पद से इस्तीफा दे दिया है, लेकिन वे आज भी खिलाड़ियों के बीच किसी न किसी रूप में बने हुए हैं। इस बार विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा कुंबले के पक्ष में बोलते नजर आए हैं। उन्होंने साफ शब्दों में कह दिया है, "किसी को लगता होगा कि अनिल कुंबले सख्त थे, लेकिन मेरा ऐसा मानना नहीं है"।

श्रीलंका टेस्ट सीरीज के दौरे से लौटे साहा से पत्रकारों ने अनिल कुंबले के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘कुछ को लगता है कि वह सख्त हैं, जबकि कुछ को ऐसा महसूस नहीं होता। मुझे उनका तरीका सख्त नहीं लगता था। कोच के तौर पर, उन्हें कहीं न कहीं तो सख्त बनना ही पड़ता। अनिल भाई के साथ मुझे ऐसा नहीं लगता था।’

अटैकिंग खेलने को कहते हैं शास्त्री

वर्तमान कोच रवि शास्त्री और पूर्व कोच अनिल कुंबले की तुलना करते हुए साहा ने कहा, ‘अनिल भाई हमेशा चाहते थे कि हम बड़ा (400, 500 और 600 रन) स्कोर बनाएं और उन्हें लगता था कि प्रतिद्वंद्वी टीम को 150 से 200 रन के अंदर समेटा जा सकता है, जो हमेशा संभव नहीं होता। वहीं रवि भाई, हमेशा हमें आक्रामक होने के लिए कहते हैं। वह कहते हैं जाओ और प्रतिद्वंद्वी टीम की गेंदों पर पार्क के चारों ओर हिट करो। मुझे सिर्फ यही अंतर दिखाई देता है। बाकी दोनों ही सकारात्मक बातें करते हैं।" विकेटकीपर साहा ने स्वीकार किया है कि श्रीलंकाई टीम भारतीय टीम के मुकाबले काफी कमजोर थी। साहा ने कहा, ‘बल्लेबाजी के लिहाज से उनका रवैया काफी कमजोर था, जो हमारे लिये मददगार साबित हुआ।’

Created On :   18 Aug 2017 2:14 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story