ISRO की एक और सफलता, संचार उपग्रह GSAT-17 की सफल लांंचिंग

Another success of ISRO, Successful Launching of Communications Satellite GSAT-17
ISRO की एक और सफलता, संचार उपग्रह GSAT-17 की सफल लांंचिंग
ISRO की एक और सफलता, संचार उपग्रह GSAT-17 की सफल लांंचिंग

टीम डिजिटल, बेंगलुरु। फ्रेंच गुयाना के कोरू से गुरूवार तड़के 2 बजे के बाद एरियनस्पेस रॉकेट के जरिये भारत के आधुनिक संचार उपग्रह जीसैट-17 का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गया। इससे पहले भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने इसकी घोषणा करते हुए कहा था, 'एरियन-पांच प्रक्षेपण यान के जरिए 29 जून को भारतीय समयानुसार तड़के 2 बजकर 29 मिनट पर जीसैट-17 का प्रक्षेपण किया जाएगा।' जीसैट-17 का भार करीब 3,477 किलोग्राम है। ये उपग्रह सामान्य सी बैड, विस्तारित सी बैंड और एस बैंड में विभिन्न संचार सेवाएं उपलब्ध कराएगा।

इसरो के मुताबिक, ये मौसम संबंधी और उपग्रह आधारित तलाशी एवं बचाव कार्य से जुड़े आंकड़े भेजने वाले उपकरण भी लेकर गया है। इनसैट उपग्रह पहले ये सेवाएं उपलब्ध कराते थे। श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से जीएसएलवी एमके-3 और पीएसएलवी सी-38 के बाद इसरो इस महीने में तीसरी बार किसी उपग्रह का प्रक्षेपण किया है।

Created On :   29 Jun 2017 3:04 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story