किसानों की कर्जमाफी में केंद्र नहीं देगा मदद : जेटली

Arun Jaitly on agricultural debt waiver
किसानों की कर्जमाफी में केंद्र नहीं देगा मदद : जेटली
किसानों की कर्जमाफी में केंद्र नहीं देगा मदद : जेटली

टीम डिजिटल, नई दिल्ली. मध्यप्रदेश में किसानों की ब्याज माफी और महाराष्ट्र में कर्जमाफी के ऐलान के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दोनों राज्यों को इसके लिए फंड का इंतजाम खुद करने को कहा है. अरुण जेटली ने साफ कहा है कि केंद्र इस मुद्दे पर राज्यों की कोई मदद नहीं करेगा. कर्जमाफी देने वाले राज्यों को इसके लिए खुद फंड का इंतजाम करना होगा. अरुण जेटली ने बैड लोन पर सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंक प्रमुखों के साथ चर्चा करने के बाद आज दोपहर यह बात कही. 

गौरतलब है कि हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने किसानों की कर्जमाफी का ऐलान किया था. एमपी में भी सरकार किसानों के कर्ज पर ब्याजमाफी का ऐलान कर चुकी है. यूपी में योगी सरकार पहले ही किसानों का कर्ज माफ कर चुकी है. उधर राज्यों द्वारा किसानों की कर्जमाफी पर रिजर्व बैंक पहले ही चिंता जता चुका है. RBI ने कहा है कि किसानों की कर्ज माफी से वित्‍तीय मोर्चे पर हालात खराब हो सकते हैं. इससे महंगाई बढ़ सकती है.

Created On :   12 Jun 2017 1:34 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story