बुजुर्ग से ATM बदलकर उड़ाए 12 लाख रुपए, एसपी के पास पहुंचा पीड़ित

ATM exchange fraud with old man in katni, 12 lakhs rupee theft
बुजुर्ग से ATM बदलकर उड़ाए 12 लाख रुपए, एसपी के पास पहुंचा पीड़ित
बुजुर्ग से ATM बदलकर उड़ाए 12 लाख रुपए, एसपी के पास पहुंचा पीड़ित

डिजिटल डेस्क, कटनी। बड़वारा थानांतर्गत निवासी बुजुर्ग का ATM कार्ड धोखे से बदलकर अज्ञात व्यक्ति ने उसके खाते से 12 लाख रुपए निकाल लिए। धोखाधड़ी का शिकार हुए बुजुर्ग ने बैंक प्रबंधक सहित पुलिस से अज्ञात आरोपी को पकड़कर न्याय की गुहार लगाई है। पूर्व में भी ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन जागरूकता के अभाव में लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। शातिराना अंदाज में 12 लाख रूपए पार कर देने का मामला लोगों को हैरत कर देने वाला है।

खाते से उड़ा दी जिंदगी भर की कमाई

जानकारी अनुसार बड़वारा निवासी सभापति तिवारी पिता रामसजीवन तिवारी राजस्व विभाग में कार्यरत थे, जो कि सेवा निवृत्त हो चुके हैं। जिनका खाता भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा कटनी में है। बुजुर्ग ने बताया कि उनके जीवन भर की जमा पूंजी उनके बैंक स्थित खाता क्रमांक 105896757663 में जमा थी, जो अज्ञात व्यक्ति द्वारा छल पूर्वक पार कर दी गई है।

मदद के बहाने की धोखाधड़ी

बताया गया कि विगत 6 अगस्त को सभापति तिवारी विलायकलॉ स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के ATM से रुपए निकालने गए थे। जहां मशीन कार्ड स्वीकार नहीं कर रही थी। इसी बीच मौके पर ही खड़े एक अज्ञात व्यक्ति मदद करने के बहाने बुजुर्ग का ATM लिया और फिर ATM काम न करने की बात कहकर धोखे से ATM बदल कर उन्हें दूसरा ATM कार्ड थमा दिया।

ATM कार्ड लेकर बुजुर्ग वापस घर चला गया, लेकिन अचानक ही 15 अगस्त को उनके खाते से रुपए आहरित होने की जानकारी मोबाइल पर संदेश के माध्यम से मिली। जिसके बाद घबराए हुए बुजुर्ग ने तत्काल अपना ATM देखा तो वह हैरान रह गया, क्योंकि ATM कार्ड बदला हुआ था। 

थाने में नहीं लिखी, एसपी से लगाई गुहार

इसी बीच अज्ञात व्यक्ति द्वारा क्रमश: अलग-अलग स्थानों से रुपए आहरित किए गए। बताया गया कि अलग-अलग खातों में रुपए ट्रांसफर भी किए गए हैं और खाते से 12 लाख रुपए गायब कर दिए गए। मामले की शिकायत लेकर पीडि़त एसपी कार्यालय पहुंचा, जहां उसने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत देते हुए मदद की गुहार लगाई है।

Created On :   17 Aug 2017 4:44 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story