फर्जी बाबाओं का पर्दाफाश होना जरूरी: बाबा रामदेव

baba ramdev speaks on fake baba
फर्जी बाबाओं का पर्दाफाश होना जरूरी: बाबा रामदेव
फर्जी बाबाओं का पर्दाफाश होना जरूरी: बाबा रामदेव

डिजिटल डेस्क, नागपुर। योगगुरु बाबा रामदेव ने फर्जी बाबाओं के बारे में कहा कि जनता की भावनाओं से खिलवाड़ कर आप ज्यादा दिनों तक राज नहीं कर सकते। फर्जी बाबाओं का जिस तरह से पर्दाफाश किया गया है वह होना भी जरूरी है। बाबा रामदेव पतंजलि वितरक सम्मेलन में सम्मिलित होने नागपुर पहुंचे। मंगलवार को सुबह 9 बजे उनका एअरपोर्ट पर अागमन हुआ। रजवाड़ा पैलेस गांधीसागर परिसर में आयोजित सम्मेलन में बाबा रामदेव से दिग्विजय सिंह के ट्विट के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि उनका नाम भी मैं लेना पसंद नहीं करता। इस अवसर पर उन्होंने योग शिविर पर भी चर्चा की। रामदेव बाबा पतंजलि समूह से जुड़े पूर्व महाराष्ट्र के पदाधिकारियों से  बैठक में चर्चा करेंगे। पतंजलि समूह का मिहान क्षेत्र में मेगा हर्बल फूड पार्क साकार हो रहा है। फूड पार्क 230 एकड़ में होगा। इसके लिए राज्य सरकार से कुछ जमीन ली गई है। फूड पार्क की स्थिति के संबंध में भी बाबा रामदेव समीक्षा बैठक ले रहे हैं।

Created On :   12 Sep 2017 9:06 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story