तीन दिन बंद रहेंगे बैंक, कल ही निपटा लें जरूरी काम

Three Days Bank Holiday, Customers advised to finish the work
तीन दिन बंद रहेंगे बैंक, कल ही निपटा लें जरूरी काम
तीन दिन बंद रहेंगे बैंक, कल ही निपटा लें जरूरी काम
हाईलाइट
  • बैंकों में दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी रहती है
  • 24 को चौथा शनिवार और 25 को रविवार है
  • वहीं सोमवार 26 जून को ईद-उल-फितर की छुट्टी है
  • तीन दिनों तक बैंक बंद रहने वाले हैं

दैनिक भास्कर न्यूज डेस्क, नई दिल्ली. अगर आपको बैंक से संबंधित कोई काम हैं तो फटाफट निपटा लें, क्योंकि 24 से 26 जून के लिए तीन दिनों तक बैंक बंद रहने वाले हैं. 24 को चौथा शनिवार और 25 को रविवार है, वहीं सोमवार 26 जून को ईद-उल-फितर की छुट्टी है. बता दें कि ईद की 26 तारीख फिक्स है, लेकिन चांद दिखाई देने के ऊपर ही ईद मनाई जाती है. यह तारीख बहुत कम ही आगे पीछे होती है. इसलिए बैंक अवकाश सोमवार को ही तय है.

आपको पता ही है कि बैंकों में दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी रहती है और उस दिन बैंकिंग से जुड़ा कोई कामकाज नहीं होता है. बैंकों का कहना है कि 3 दिन के लिए एटीएम में पर्याप्त मात्रा में कैश डाला जाएगा जिससे लोगों को बैंक बंद रहने की वजह से दिक्कत न हो. हालांकि ईद की खरीदारी के लिए लोग भरपूर कैश भी निकालेंगे तो हो सकता है कि एटीएम में भी कैश खत्म हो जाए. लिहाजा आपको सलाह दी जा रही है कि अगर आपको कैश निकालना है तो आज या कल में निकाल लें जिससे आने वाले 3 दिनों तक आपको कैश की किल्लत न हो.

Created On :   22 Jun 2017 4:59 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story