BCCI की जल्दबाजी, बगैर खिलाड़ी कैसे होगी दलीप ट्रॉफी

BCCI schedule of duleep trophy totally confused for cricketers
BCCI की जल्दबाजी, बगैर खिलाड़ी कैसे होगी दलीप ट्रॉफी
BCCI की जल्दबाजी, बगैर खिलाड़ी कैसे होगी दलीप ट्रॉफी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार से शुरू हुई दलीप ट्रॉफी के जारी रहने पर खतरा अभी भी बरकरार है। BCCI की गफलत और जल्दबाजी के कारण कैलेंडर गड़बड़ा गया है और दलीप ट्रॉफी में आगे खिलाड़ियों की कमी हो सकती है। BCCI ने जल्दबाजी के चक्कर में कई ऐसे भी खिलाड़ियों को शामिल कर लिया है, जो दलीप ट्रॉफी को बीच में ही छोड़कर चले जाएंगे। ऐसे में खिलाड़ियों का टोटा पड़ेगा और फिर बगैर खिलाड़ी टूर्नामेंट खतरे में पड़ सकता है।

जानकारी के अनुसार दलीप ट्रॉफी को BCCI के इस साल के कैलेंडर के बाहर कर दिया गया है। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट की बनाई प्रशासकों की समिति यानी सीओए के निर्देश पर इसे दोबारा शामिल किया गया। और फिर जल्दबाजी में इसका ऐसा शेड्यूल बनाया गया कि इन खिलाड़ियों के लिए इसमें वक्त दे पाना मुश्किल हो गया है। जबकि गुरूवार से दलीप ट्रॉफी का पहला मुकाबला शुरू हो गया है। लखनऊ में इंडिया रेड और इंडिया ग्रीन के बीच टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जा रहा है।

  • दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट गुलाबी गेंद से खेला जा रहा है।
  • इंडिया ब्लू की कमान सुरेश रैना के हाथ में है।
  • पार्थिव पटेल को इंडिया ग्रीन का कप्तान बनाया गया है।
  • इंडिया रेड की कमान अभिनव मुकुंद के हाथ में है।
  • टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 25 सितंबर को लखनऊ में खेला जाएगा।
  • इंडिया ब्लू के लिए इशांत शर्मा, अंबाती रायडू, विजय शंकर और जयंत यादव टूर्नामेंट के सभी मैच नहीं खेल पाएंगे।
  • वहीं इंडिया रेड के धवल कुलकर्णी और इंडिया ग्रीन के खिलाड़ी श्रेयस अय्यर भी बीच में ही टूर्नामेंट छोड़ देंगे।
  • सभी खिलाड़ियों ने बोर्ड को टूर्नामेंट छोड़ने की जानकारी पहले ही दे दी है।

Created On :   7 Sep 2017 1:56 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story