महिला क्रिकेट टीम का BCCI करेगी सम्मान

BCCI will honor womens cricket team on the bases of world cup performance
महिला क्रिकेट टीम का BCCI करेगी सम्मान
महिला क्रिकेट टीम का BCCI करेगी सम्मान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ICCWW 2017 में भारत भले ही फायनल में पहुंच गया हो। लेकिन उन्होंने टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम फाइनल में पहुंचने और उमदा प्रदर्श ने कलिए BCCI ने उनके देश वापसी पर भव्य सम्मान समारोह के आयोजन करने जा रही हैं। टीम बुधवार से अलग अलग जत्थों में भारत पहुंचेगी। सम्मान समारोह की तिथि और स्थान अभी तय नहीं है। ये सबी खिलाड़ियों के स्देश लौटने पर तय की जाएगी। इस मौके पर सभी खिलाड़ियों को 50 - 50 लाख रूपए का चेक और सहयोगी स्टाफ को 25-25 लाख रूपए के चेक दिए जाएंगे।

खिलाड़ियों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कराने के भी प्रयास किए जा रहे हैं। BCCI के एक अधिकारी ने बताया कि महिला टीम भले ही फायनल हार गई हो। लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से देश को गौरवान्वित किया। BCCI टीम के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन करेगी। प्रधानमंत्री मोदी से भी उनकी मुलाकात के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा BCCI और सीओए का मानना है कि महिला क्रिकेट की इस लोकप्रियता को भुनाना चाहिए। इसके लिए महिला आईपीएल का आयोजन किया जा सकता है। फिलहाल तो फोकस अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप पर होगा।

 

Created On :   24 July 2017 9:17 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story