बंगाल के राज्यपाल ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, बताया ममता से क्या बात हुई

Bengal Governor Keshari Nath Tripathi wrote a letter to President of india
बंगाल के राज्यपाल ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, बताया ममता से क्या बात हुई
बंगाल के राज्यपाल ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, बताया ममता से क्या बात हुई

डिजिटल डेस्क, कोलकाता. बंगाल के राज्यपाल के एन त्रिपाठी ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को आज पत्र लिखकर उत्तर 24 परगना जिले के बादुड़िया में हुई साम्प्रदायिक हिंसा के संबंध में उनके एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच फोन पर हुई बातचीत की उन्हें जानकारी दी। राजभवन के सूत्रों ने नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया कि त्रिपाठी ने इस पत्र में बताया कि उन्होंने कल दोपहर में ममता को फोन क्यों किया और उन्होंने फोन पर हुई बातचीत की जानकारी दी। तृणमूल कांग्रेस ने कल राष्ट्रपति को पत्र लिखकर दावा किया था कि राज्यपाल ने फोन पर हुई बातचीत में ममता का अपमान किया था ।

गौरतलब है कि उत्तर 24-परगना जिले में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के मसले पर राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी और सीएम ममता बनर्जी के बीच बढ़ी तल्खी को लेकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को दोनों से अलग-अलग फोन पर बात की। सूत्रों ने बताया कि गृहमंत्री ने दोनों नेताओं को बातचीत के जरिए आपसी मतभेद सुलझाने को कहा है। 

 

Created On :   6 July 2017 3:50 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story