2014 का करिश्मा दोहराएंगे शाह ?

BJPs Mission -2019 : Amit Shah aims to win 360+ seats
2014 का करिश्मा दोहराएंगे शाह ?
2014 का करिश्मा दोहराएंगे शाह ?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं। 20 महीने पहले ही बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अपना टार्गेट सेट कर लिया है। अगले लोकसभा चुनाव के लिए अमित शाह ने 360+ सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है और इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हर बड़े नेता को 4 से 5 सीट जिताने की जिम्मेदारी दी गई है।

मिशन-2019 के लिए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली में वरिष्ठ मंत्रियों और पदाधिकारियों की बैठक बुलाई। इस खास बैठक में 30 से ज्यादा वरिष्ठ बीजेपी नेता शामिल हुए। किसी भी नेता को पहले से इस बैठक के एजेंडे की जानकारी नहीं थी। बीजेपी मुख्यालय में हुई इस बैठक में संगठन से जुड़े नेताओं से जमीनी हालात की जानकारी मांगी गई।

बैठक में अमित शाह की तरफ से 10 मिनट का एक प्रजेंटेशन दिया गया। प्रेजेनटेशन में बंगाल, उड़ीसा, तेलंगाना ,तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक की सीटों का खास तौर पर ज़िक्र किया गया।  इस बैठक में अमित शाह ने कहा, "2014 में जिन सीटों पर बीजेपी हारी थी, वहां ज्यादा मेहनत करनी होगी और इसके लिए अभी से जुटना होगा।" अमित शाह ने कहा, "इस समय विपक्ष बिखरा हुआ है और ऐसे में हम 2019 में 360 प्लस का लक्ष्य आसानी से हासिल कर सकते हैं।"

360+ का लक्ष्य केवल बीजेपी के लिए तय किया गया है। एनडीए में सहयोगी दलों को इसमें नहीं जोड़ा गया है। गौरतलब है कि 2014 में बीजेपी ने अकेले 282 सीटों पर जीत हासिल की थी। अगले चुनाव में इसमें 80 सीटों का इजाफा करने का लक्ष्य है।
 

Created On :   17 Aug 2017 1:52 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story