गोरखपुर : 35 और बच्चे सोए मौत की नींद, इस साल 1304 मासूमों की मौत

BRD Medical College : In the last 48 hours, 35 children have died
गोरखपुर : 35 और बच्चे सोए मौत की नींद, इस साल 1304 मासूमों की मौत
गोरखपुर : 35 और बच्चे सोए मौत की नींद, इस साल 1304 मासूमों की मौत

डिजिटल डेस्क, गोरखपुर। बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज (BRD) में बच्चों की मौतों का सिलसिला अभी भी नहीं थमा है। बीते 48 घंटे के दौरान यहां 35 बच्चों की मौत हो गई है। इसक साथ ही इस साल अब तक कुल 1304 बच्चों की मौत हो चुकी है। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. पीके सिंह ने बताया कि 31 अगस्त को 16 बच्चों की मौत हो गई जबकि 19 अन्य बच्चों की शुक्रवार को एनआईसीयू, जनरल और इंसेफेलाइटिस वार्डों में मौत हो गई। 

सिंह ने बताया कि 31 अगस्त को 11 बच्चों की एनआईसीयू में, जनरल पीडियाट्रिक में चार और इंसेफेलाइटिस वार्ड में एक बच्चे की मौत हुई जबकि एक सितंबर को एनआईसीयू में 13, जनरल पीडियाट्रिक वार्ड में चार और इंसेफेलाइटिस वार्ड में दो बच्चों की मौत हुई। उन्होंने बताया कि जनवरी में यहां 152 बच्चों की मौत हुई। इसी तरह फरवरी में 122, मार्च में 159, अप्रैल में 123, मई में 139, जून में 137 और जुलाई में 128 मौत हुई। अगस्त में यह आंकड़ा 325 तक पहुंच गया।

Created On :   1 Sep 2017 3:34 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story