एमपी से सस्ता प्याज खरीदेगा केंद्र

central will purchase onion from mp
एमपी से सस्ता प्याज खरीदेगा केंद्र
एमपी से सस्ता प्याज खरीदेगा केंद्र

टीम डिजिटल, नई दिल्ली. मध्यप्रदेश के किसानों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश से दो लाख टन प्याज खरीदने का फैसला किया है. प्रदेश में प्याज के थोक दाम 6 रुपए प्रति किलो तक निचले स्तर पर आ गए हैं. कृषि मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, हमने मध्यप्रदेश से बाजार हस्तक्षेप योजना के तहत दो लाख टन प्याज खरीद की अनुमति दी है.

अधिकारी ने कहा कि यह खरीद एमपी-मार्कफेड करेगा. इसमें अच्छी और सामान्य गुणवत्ता की प्याज के लिए 5,867 रुपए प्रति टन का भाव तय किया गया है. साथ ही 1,467 रुपए या वास्तविक राशि में से जो कम होगी, वह अतिरिक्त खर्च के तौर पर प्रति टन के हिसाब से दिया जाएगा.

मध्यप्रदेश में किसान अपनी फसल के समर्थन मूल्य को बढ़ाने के लिए केंद्र से मांग कर रहे हैं. ऐसे में केंद्र का यह फैसला उन किसानों को राहत दे सकता है, जो प्याज के दाम गिरने से परेशान थे.

Created On :   19 Jun 2017 11:59 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story