मोदी और ट्रंप की दोस्ती से चिढ़ा चीन, कहा ये सब अमेरिका का एक ट्रैप

china attacks india over donald trump narendra modi meet
मोदी और ट्रंप की दोस्ती से चिढ़ा चीन, कहा ये सब अमेरिका का एक ट्रैप
मोदी और ट्रंप की दोस्ती से चिढ़ा चीन, कहा ये सब अमेरिका का एक ट्रैप

टीम डिजिटल, नई दिल्ली। मोदी के अमेरिका दौरे से चीन बहुत चिढ़ गया है। चीन के एक सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स में छपे एक लेख में कहा गया है कि अमेरिका भारत का इस्तेमाल एक टूल की तरह कर रहा है। उसने कभी भी सुरक्षा परिषद में भारत के लिए कोई ठोस पहल नहीं की है। 

लेख में कहा गया है, ''भारत इस बात पर खुश हो सकता है कि वह​ अमेरिका का महत्वपूर्ण सहयोगी बन रहा है, लेकिन यह अमेरिका की ओर से एक ट्रैप है, जिसमें भारत का इस्तेमाल किया जा रहा है। अमेरिका केवल चीन के वजह से ही भारत से संबंध बढ़ा रहा है। चीन के बढ़ते प्रभुत्व के कारण अमेरिका और भारत साथ आ रहे हैं। उसमें ये भी लिखा है कि आॅस्ट्रेलिया और जापान चीन के जितने अच्छे मित्र हैं, उतना भारत नहीं है।
लेख में यह भी सवाल किया गया है कि क्या ट्रंप भारत को सुरक्षा परिषद में स्थायी सीट दिलाने में मदद करेंगे? वहीं, बराक ओबामा ने यह वादा किया था लेकिन वैसा नहीं हो सका। 

Created On :   27 Jun 2017 4:51 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story