मानसरोवर यात्रा मुद्दे पर संपर्क में हैं दोनों देश : चीन

china creates a problem of mansarovar pilgrims
मानसरोवर यात्रा मुद्दे पर संपर्क में हैं दोनों देश : चीन
मानसरोवर यात्रा मुद्दे पर संपर्क में हैं दोनों देश : चीन

एजेंसी,नई दिल्ली। चीन ने रविवार को कहा कि सिक्किम में नाथू ला दर्रे के जरिए कैलाश मानसरोवर यात्रा को जारी रखने के मुद्दे पर वह भारत के साथ संपर्क में है। कुछ दिन पहले चीन ने तिब्बत में भूस्खलन और बारिश के चलते सड़कों के क्षतिग्रस्त होने के मद्देनजर श्रद्धालुओं को वहां प्रवेश देने से इनकार कर दिया था।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग सुहांग ने यहां कहा कि जहां तक मेरी जानकारी है, दोनों सरकारें इस मुद्दे पर संपर्क में हैं। कुछ दिन पहले नाथू ला दर्रे के रास्ते कैलाश मानसरोवर यात्रा पर निकले 50 भारतीय श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को प्रवेश देने से इनकार कर दिया था। इन श्रद्धालुओं को भारत-चीन सीमा पर चीन के अधिकारियों ने रोक दिया था। श्रद्धालुओं को 19 जून को चीन के इलाके में प्रवेश करना था लेकिन खराब मौसम के कारण यह हो न सका और उन्हें आधार शिविर में ही रुकना पड़ा। 23 जून को सडक़ों को पहुंचे नुकसान को देखते हुए चीन ने उन्हें प्रवेश देने से इनकार कर दिया।

 

Created On :   26 Jun 2017 9:40 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story