चीनी मोबाइल कंपनी one plus ने इन शानदार फीचर के साथ बाजार में उतारा 5T स्मार्टफोन

Chinese mobile company one plus launched one plus 5T smartphone
चीनी मोबाइल कंपनी one plus ने इन शानदार फीचर के साथ बाजार में उतारा 5T स्मार्टफोन
चीनी मोबाइल कंपनी one plus ने इन शानदार फीचर के साथ बाजार में उतारा 5T स्मार्टफोन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ONE PLUS का मोस्ट अवेटिड वनप्लस 5T गुरुवार को लॉन्च हो गया है। चीनी कंपनी ONE PLUS के 5T एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलेगा और दिसंबर महीने की आखिर तक 8.0 ओरियो के ओपन बीटा पर अपडेट हो सकेगा। कंपनी के मुताबिक ONE PLUS 5T इस महीने की आखिर तक बाजार में आ जाएगा। ONE PLUS 5T की भारत में शुरूआती कीमत 32,999 रुपए रखी गई है।

 


 

ये हैं शानदार स्पेसिफिकेशन 

  1. 8:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला घुमावदार 6.01 इंच एमोलेड डिस्प्ले है जो 1080x2160 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन के साथ है। 
  2. OnePlus 5T में 16 मेगापिक्सल के साथ 20 मेगापिक्सल के साथ डुअल कैमरा सेटअप है। कैमरा ऐप कम रोशनी में अच्छी फोटो के लिए अपने आप ही सेकेंडरी रियर कैमरे स्विच कर लेगा। डुअल कैमरा सेटअप होने की वजह से पोर्ट्रेट मोड सपोर्ट है।
  3. बैक में सपाट कैमरा फोन को खूबसूरत लुक देता है।
  4. आपको बता दें कि OnePlus 5T में ज़्यादातर स्पेसिफिकेशन OnePlus 5 वाले ही हैं। 
  5. OnePlus 5 की तरह इस स्मार्टफोन में भी स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर है। 
  6. OnePlus 5T सिर्फ ब्लैक रंग में उपलब्ध है। 
  7. फोन में जेली स्क्रॉल इफेक्ट दिया गया है। पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। 
  8. यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ OnePlus 5T में 3.5 एमएम ऑडियो सॉकेट है।
  9. फोन को अनलॉक करने के लिए फेस रिकग्निशन तकनीक का Use किया गया है।
  10. अच्छा-खासा इनबिल्ट स्टोरेज होने की वजह से OnePlus 5T में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट नहीं है।

ONE PLUS 5T की कीमत 
ONE PLUS 5T 6 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाला वेरिएंट 32,999 जबकि 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज  37,999 रुपये में मिलेगा। 
 

Created On :   17 Nov 2017 1:50 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story