क्रिस गेल ने फिर बनाया तूफानी शतक, T-20 में लगाए 800 छक्के

Chris gayle set record of hit 800 sixes in t20 format became first batsman
क्रिस गेल ने फिर बनाया तूफानी शतक, T-20 में लगाए 800 छक्के
क्रिस गेल ने फिर बनाया तूफानी शतक, T-20 में लगाए 800 छक्के

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के एक मैच में अपना एक और तूफानी शतक पूरा किया है। इस मैच में गेल ने शानदार 14 गगन चुंबी छक्के लगाए हैं। गेल ने शुक्रवार को शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए एलिमिनेटर मैच में छक्कों की बरसात करते हुए नाबाद 126 रन की पारी खेली और अपनी रंगपुर राइडर्स टीम को आसान जीत दिलाई। गेल ने अपनी 51 गेंद की पारी में 6 चौके और 14 छक्के लगाए।

गेल ने T-20 में अपना 19वां शतक भी पूरा किया। उनकी इस पारी से राइडर्स ने इस एलिमिनेटर मैच में खुलना टाइटन्स को आठ विकेट से शिकस्त दी। बीपीएल में क्रिस गेल का ये चौथा शतक था। सिर्फ इतना ही नहीं अब गेल के पास इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) (175*), कैरेबियन प्रीमियर लीग(111*) और बीपीएल (126*) में सर्वेश्रेष्ठ स्कोर का रिकॉर्ड भी है।

T-20 में 800 छक्के जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज
अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर क्रिस गेल क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप T-20 में 800 छक्के जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। गेल के नाम अब 318 T-20 मैचों में 801 छक्के दर्ज हैं। इनमें से 103 छक्के उन्होंने T-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगाए हैं। क्रिस गेल ने 318 T-20 में 40.54 की कमाल की औसत और 148.59 के जादुई स्ट्राइक रेट के साथ 10907 रन बनाए हैं।

युवराज सिंह के नाम T-20 में 244 छक्के
T-20 में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में गेल के बाद वेस्टइंडीज के ही कीरोन पोलार्ड (506), न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम (408), वेस्टइंडीज के ड्वेन स्मिथ (351) और ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वार्नर (314) का नंबर आता है। सिक्सर किंग के नाम से मशहूर भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह के नाम T-20 में 244 छक्के दर्ज हैं। उन्होंने 74 सिक्स अंतरराष्ट्रीय T-20 मैचों में लगाए हैं।

Created On :   8 Dec 2017 5:38 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story