पीएम मोदी के मन की बात तर्ज पर सीएम शिवराज करेंगे दिल से बात

cm shivraj singh will start dil se baat on radio today
पीएम मोदी के मन की बात तर्ज पर सीएम शिवराज करेंगे दिल से बात
पीएम मोदी के मन की बात तर्ज पर सीएम शिवराज करेंगे दिल से बात

डिजिटल डेस्क,भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "मन की बात" की तर्ज पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी रेडियों के जरिए लोगों से जुड़ेंगे। रेडियो पर प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम का नाम "दिल से" रखा गया है। शिवराज आज शाम 6 बजे मध्यप्रदेश के सभी आकाशवाणी केंद्रों से लोगों से संवाद करेंगे।

गौरतलब है कि अभी तक सीएम शिवराज फेसबुक,ट्वीटर जैसी सोशल साइट्स के जरिए लोगों से जुड़े हैं। जिस तरह पीएम मोदी रेडियो के जरिए "मन की बात" कार्यक्रम में अलग-अलग विषयों पर अपने विचार साझा करते हैं। उसी तरह सीएम शिवराज हर महीने आकाशवाणी पर "दिल से" कार्यक्रम के जरिए अपने विचार लोगों के साथ साझा करेंगे। शिवराज सिंह चौहान समाज के हर वर्ग के लोगों से अपनी बात कहेंगे। राज्य सरकार की कोशिश है कि "दिल से" कार्यक्रम के तहत युवाओं, महिलाओं, किसानों, मजदूरों और व्यापारियों सहित सभी वर्गों के लोगों से जुड़े मुद्दों को शिवराज सिंह चौहान रेडियो पर संबोधित करें। आज प्रसारित होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसानों से बात करेंगे।

Created On :   13 Aug 2017 3:48 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story