COA की स्टेटस रिपोर्ट में BCCI के आला अधिकारियों पर लटकी तलवार

Committee of Administrators (COA) has sought the removal of BCCI office-bearers
COA की स्टेटस रिपोर्ट में BCCI के आला अधिकारियों पर लटकी तलवार
COA की स्टेटस रिपोर्ट में BCCI के आला अधिकारियों पर लटकी तलवार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रशासकों की कमेटी (COA) ने सुप्रीम कोर्ट में दायर पांचवीं स्टेटस रिपोर्ट में  BCCI के बड़े अधिकारियों को निशाना बनाया है। COA ने सुप्रीम कोर्ट से BCCI के मौजूदा अध्यक्ष सीके खन्ना और सचिव अमिताभ चौधरी सहित मौजूदा के पदाधिकारियों को हटाने की मांग की है। उन सभी पर लोढ़ा कमेटी के सुधारों का पालन नहीं करने का आरोप है।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त की गई COA ने 26 जुलाई को संपन्न हुई BCCI विशेष आमसभा (SGM) के संदर्भ में रिपोर्ट पेश की है। COA ने सुप्रीम कोर्ट में दायर 5वीं स्टेटस रिपोर्ट में कोषाध्यक्ष अनिरद्ध चौधरी को भी हटाने की मांग की गई है। COA ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि BCCI ने एसजीएम में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की जमकर धज्जियां उड़ाईं गईं। विनोद राय और डायना एडुलजी की कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में बोर्ड का चुनाव नहीं होने तक कोर्ट से "बोर्ड का शासन, प्रबंध और प्रशासन" को उनके हाथ में सौंपने की मांग की है। इसके साथ ही मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी के नेतृत्व में काम करने वाले पेशेवर समूह को भी उन्होंने अपने अधिकार में लेने की मांग की है।

Created On :   16 Aug 2017 5:26 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story