कर्नाटक में कोई नहीं चाहता गृहमंत्री बनना, विधानसभा चुनाव का दबाव

congress leader is not ready to take charge of home minister in karnatka
कर्नाटक में कोई नहीं चाहता गृहमंत्री बनना, विधानसभा चुनाव का दबाव
कर्नाटक में कोई नहीं चाहता गृहमंत्री बनना, विधानसभा चुनाव का दबाव

टीम डिजिटल, बेंगलुरु। कर्नाटक में आगामी 2018 विधानसभा चुनावों में पार्टी को विजयश्री दिलाने का भार भावी गृहमंत्री पर होने के चलते कोई भी कांग्रेस नेता गृहमंत्री नहीं बनना चाहता है। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री सिद्धारमैया खाली पड़े मंत्री पदों को भरने के लिए मंत्रिमंडल का विस्तार करना चाहते हैं।

गृहमंत्री पद के लिए टीबी जयचंद्र, बी रामालिंगा रेड्डी और संतोष लाड़ के नाम सामने आए हैं। हालांकि मुख्यमंत्री अपने दो विश्वसनीय व्यक्तियों बेंगलुरु शहरी विकास मंत्री केजे जॉर्ज  और पीडब्ल्यूडी मंत्री एचसी महादेवप्पा में से किसी एक को यह पद सौपना चाहते थे, लेकिन दोनों में से किसी ने भी इसमें दिलचस्पी नहीं दिखाई है, वहीं डीके शिवकुमार ने भी इस पद के लिए कोई रुचि नहीं दिखाई है। गौरतलब है कि कर्नाटक के गृहमंत्री जी परमेश्वर के इस्तीफे के बाद से पद खाली है। कांग्रेस 2018 में विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के नेतृत्व में लड़ने जा रही है। 

  

Created On :   27 Jun 2017 11:10 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story