मम्मी की पुरानी साड़ी से क्रिएट करें नया स्टाइलिश ड्रेस

create new stylish dress by using her mummy old sarees
मम्मी की पुरानी साड़ी से क्रिएट करें नया स्टाइलिश ड्रेस
मम्मी की पुरानी साड़ी से क्रिएट करें नया स्टाइलिश ड्रेस

डिजिटल डेस्क, भोपाल। अक्सर महिलाएं पुरानी साड़ियों को पहनना कम कर देती हैं या फिर उसे किसी और काम में ले लेती हैं। कितना अच्छा होगा कि आप अपनी पुरानी साड़ियों को किसी को देने के बजाय या उसका कोई और इस्तेमाल करें। पुरानी साड़ी से कुछ ऐसा बनाए जिससे आप एक नया फैशनेबल लुक ले लें। डिजाइनर कमलदीप कौर, रोहिणी और दीप्ति सिंह ने पुरानी साड़ियों को फिर से इस्तेमाल करने के संबंध में कुछ सुझाव दिए हैं। नए फैशन ट्रेंड के लिहाज से आज बाजार में कई तरह की साड़ियां छाई हुई हैं, लेकिन आप अपना स्टाइल स्टेटमेंट पुरानी साड़ियों को ही रिक्रिएट कर बदल सकते हैं। बस थोड़ी सी रचनात्मकता का इस्तेमाल कर अपने लिए डिजाइनर साड़ी या सूट तैयार कर सकती हैं।  

 

 

  • अगर आपके पास पुरानी साड़ी है तो इससे आप कुर्ता या दुपट्टा तैयार कर सकती हैं। जिसे आप किसी भी ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं। 
  • पुरानी साड़ी से आप नए स्टाइल का ट्रेंडी अनारकली सूट या कुर्ता तैयार कर सकती हैं।  
  • आपके पास आपकी मम्मी की पुरानी जॉर्जेट या शिफॉन की साड़ी है तो आप इससे दुपट्टा बना सकती हैं, जिसे आप किसी भी मैचिंग कुर्ती के साथ पहन सकती है।  
  • बनारसी पुरानी साड़ी है तो इससे आप बॉर्डर काट ले और किसी शिफॉन या जॉर्जेट की साड़ी पर लगा लें। उससे आप कुशन कवर, दुपट्टा या क्लॉथ बैग तैयार कर सकती हैं। 

 

  • सिल्क की साड़ी होने पर आप इससे दुपट्टा तैयार कर इसे प्लेन सॉलिड कलर वाले कुर्ते या पैंट के साथ पहन सकती हैं।  
  • आप चाहें तो दो अलग-अलग साड़ियों को बीच से आधा काटकर दो कलर वाला दुपट्टा बना सकती हैं। आप उसे एक नई साड़ी की तरह भी पहन सकती हैं।   
  • आप अपनी पुरानी साड़ियों का इस्तेमाल कर नई साड़ियों के बॉर्डर पर लगाकर सकती हैं, इससे एक नया लुक मिलेगा।  
  • किसी पुरानी साड़ी के साथ ब्लाउज की बजाय स्लीवलेस जैकेट भी ट्राय कर सकती हैं। 
  • पुरानी साड़ी से आप स्कर्ट और गरारा बनवाकर नए तरीके से इस्तेमाल कर सकती हैं, इससे आपकी मम्मी की सिल्क की साड़ी बर्बाद नहीं होगी।  


 

Created On :   20 Nov 2017 8:55 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story