लापरवाही से हादसा : बस में खिड़की के पास बैठे मासूम का हाथ कटा

Cut the hand of the child sitting near the window in bus in Satna
लापरवाही से हादसा : बस में खिड़की के पास बैठे मासूम का हाथ कटा
लापरवाही से हादसा : बस में खिड़की के पास बैठे मासूम का हाथ कटा

डिजिटल डेस्क सतना। उत्तरप्रदेश के उन्नाव जिले से परिजन व अन्य तीर्थयात्रियों के साथ देवी दर्शन के लिए मैहर जा रहे 10 वर्षीय बालक के साथ पवित्र नगर से कुछ किलोमीटर पहले ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ, जिसका खामियाजा उसे जीवन भर भुगतना पड़ेगा। बस चालक की लापरवाही से खिडक़ी से बाहर निकला उसका हाथ इचौल टोल प्लाजा के खंभे से टकरा कर अलग हो गया। जिसको गंभीर हालत में सिविल अस्पताल मैहर में भर्ती कराया गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आकाश पासी पुत्र बाबूलाल 10 वर्ष निवासी गंगाघाट उन्नाव अपने माता-पिता के साथ टूरिस्ट बस क्रमांक यूपी-70ईटी-2581 में सवार होकर मैहर जा रहा था। वह  बीच की सीट पर खिडक़ी के पास बैठकर बाहर के नजारे देख रहा था, इस दौरान मंगलवार सुबह तकरीबन 9 बजे उचेहरा थाना अंतर्गत इचौल टोल प्लाजा में बस पहुंची तो चालक ने स्पीड ब्रेकर में गति कम नहीं की, जिससे बस उछल गई और खिडक़ी पर रखा आकाश का बायां हाथ टोल प्लाजा के खम्भे से टकरा कर कंधे से अलग हो गया। अचानक हुए हादसे से बालक लहूलुहान हो गया तो बगल में बैठे माता-पिता समेत सह यात्री चीख-पुकार करने लगे, तब चालक ने बस रोक कर टोल प्लाजा के स्टॉफ से एम्बुलेंस मांगी, पर वहां कोई मेडिकल सुविधा नहीं मिली। लिहाजा बस से ही सिविल अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने ऑपरेशन कर खून का बहाव रोक दिया और कुछ देर भर्ती रखने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं अस्पताल से मिली तहरीर पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मैहर पुलिस ने बस को जब्त कर लिया। घटना स्थल उचेहरा थाना क्षेत्र का होने के कारण अग्रिम कार्यवाही के लिए प्रतिवेदन टीआई एसएम उपाध्याय के पास भेज दिया गया।
अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंदा-  उचेहरा थाना अंतर्गत बंधवा टोला के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मारते हुए रौंद दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं दुर्घटना के बाद काफी देर तक पुलिस के न पहुंचने से गुस्साये लोगों ने जाम लगा दिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गलेही टोला इचौल निवासी कमलेश कुशवाहा पुत्र रामचरण अपनी बाइक क्रमांक एमपी 19 एमएम 2954 पर सवार होकर गांव से ससुराल जा रहा था, मंगलवार शाम तकरीबन 7 बजे बनवा टोला के पास पहुंचा तब तेज रफ्तार वाहन के चालक ने टक्कर मार दिया जिससे युवक बाइक समेत सडक़ पर गिर गया। तब अज्ञात वाहन उसे कुचलते हुए निकल गया। हादसे के कुछ देर बाद ही मौके पर पहुंचे लोगों ने डायल 100 पर सूचना दी, लेकिन घंटों तक कोई नहीं पहुंचा जिससे भीड़ आक्रोशित हो गई और सतना-मैहर रोड पर जाम लगा दिया। हालात बेकाबू हो जाने की खबर पर जब वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंची तो थाने के स्टाफ को फटकार लगाकर तुरंत मौके पर भेजा गया, तब पुलिस टीम वहां गई और भीड़ को काबू करते हुए युवक की लाश को उठवाकर मर्चुरी में रखवा दिया।

 

Created On :   18 Oct 2017 7:41 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story