बांग्ला भाषा के खिलाफ गोरखा आंदोलन, हिंसा में 50 पुलिसवाले घायल

Darjeeling boils after GJM protest against making Bangla compulsory up to class 10th
बांग्ला भाषा के खिलाफ गोरखा आंदोलन, हिंसा में 50 पुलिसवाले घायल
बांग्ला भाषा के खिलाफ गोरखा आंदोलन, हिंसा में 50 पुलिसवाले घायल

टीम डिजिटल, दार्जिलिंग.  सरकारी स्कूलों में पहली से 10वीं तक बंगाली भाषा को पढ़ाना कंपल्सरी करने के खिलाफ गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (GJM) के समर्थकों ने गुरुवार को कुछ जगहों पर आगजनी और पथराव किया, जिसमें डीआईजी समेत 50 पुलिसवाले घायल हुए.

आंदोलनकारियों ने दार्जिलिंग से सिलिगुड़ी के बीच चलने वाली बस को फूंक दिया. काबू करने के लिए पुलिस को कई राउंड आंसू गैस के गोले भी दागने पड़े. हिंसा के बाद आर्मी तैनात कर दी गई है. आंदोलन उस वक्त हिंसक हो गया, जब यहां राजभवन के सामने ममता बनर्जी कैबिनेट की मीटिंग खत्म करके निकलीं.

ममता बनर्जी ने अधिकारियों को दार्जिलिंग में मौजूद सभी टूरिस्ट की सुरक्षा निश्चित करने के निर्देश दिए हैं. करीब 12,000 टूरिस्ट आंदोलन के चलते फंस गए हैं. अब दार्जिलिंग में हालात सामान्य बताए जाते हैं.

Created On :   8 Jun 2017 4:02 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story