दाऊद गिरोह का फायनेंसर धराया, कासकर मामले में एक और गिरफ्तारी 

Dawood ibrahims financier arrested after iqbal kaskar from mumbai
दाऊद गिरोह का फायनेंसर धराया, कासकर मामले में एक और गिरफ्तारी 
दाऊद गिरोह का फायनेंसर धराया, कासकर मामले में एक और गिरफ्तारी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। हफ्तावसूली मामले में ठाणे पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गुरूवार को धराए गए आरोपी का नाम पंकज गंगर है। आरोप है कि सट्टेबाजी और मटका कारोबार से जुड़ा पंकज दाऊद गैंग को पैसे मुहैया कराता था। ठाणे के एंटी एक्सटार्सन सेल ने गंगर को बोरिवली स्थित सोडावाला गली में घर से दबोच लिया। 

5 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में आरोपी

कोर्ट में पेशी के बाद उसे पांच अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है। पुलिस को शक है कि सट्टा किंग के नाम से मशहूर गंगर दाऊद के भाई इकबाल कासकर को हफ्ता वसूली के लिए जरूरी आर्थिक मदद देता था। इससे पहले ठाणे पुलिस इकबाल कासकर के साथ इसरार सैयद और मुमताज शेख नाम के आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले में दाऊद के करीबी छोटा शकील को मुख्य आरोपी बनाया गया है। हवाला के जरिए उगाही के पैसे विदेश भेजे जाने के शक के बाद प्रवर्तन निदेशालय भी मामले की जांच में जुटा है।

Created On :   28 Sep 2017 6:18 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story