नोटबंदी ने दी आयकर रिटर्न को रफ्तार, बीते साले से 25% ज्यादा ITR फाइल

demonetisation effect itr fillings for 2016-17 grow up to 25 percent
नोटबंदी ने दी आयकर रिटर्न को रफ्तार, बीते साले से 25% ज्यादा ITR फाइल
नोटबंदी ने दी आयकर रिटर्न को रफ्तार, बीते साले से 25% ज्यादा ITR फाइल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पिछले साल 8 नवंबर को हुई नोटबंदी का असर अब दिखने लगा है। सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक इस बार 25% ज्यादा ITR फाइल हुए हैं। इनकम टैक्स विभाग का कहना है कि फाइनेंशियल इयर 2016-17 के लिए 5 अगस्त तक 2.82 करोड़ से ज्यादा लोगों ने ITR फाइल किया जो पिछले साल की तुलना में 25% ज्यादा है। 

क्या कहते हैं आंकड़ें ? 

इनकम टैक्स विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक 5 अगस्त तक व्यक्तिगत ITR फाइलिंग करने का आंकड़ा 25.3% बढ़कर 2.79 करोड़ पहुंच गया, जो पिछले साल 2.22 करोड़ था। इसके साथ ही डेडलाइन खत्म होने तक इस साल 2.82 करोड़ रिटर्न फाइल किए गए, जबकि पिछली साल 2.26 करोड़ रिटर्न ही दाखिल हुए थे। इस साल इसमें 24.7 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई जबकि पिछले साल मात्र 9.9 फीसदी ही बढ़ोतरी हुई थी। वित्त मंत्रालय का कहना है कि नोटबंदी और स्वच्छ धन अभियान की वजह से ITR फाइल करने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। 

एडवांस टैक्स कलेक्शन में भी उछाल

फाइनेंशियल इयर 2016-17 में एडवांस टैक्स कलेक्शन ( व्यक्तिगत इनकम टैक्स) में भी 41.79% का उछाल देखने को मिला। जबकि पिछले साल इसमें सिर्फ 34.25फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। एडवांस टैक्स कलेक्शन में इजाफा होना सरकार के लिए अच्छी खबर है क्योंकि इससे सरकारी खजाने में बढ़ोतरी हुई है। 
 
31 अगस्त तक आधार-PAN को कराएं लिंक

सरकार ने आधार नंबर और PAN को लिंक कराने की लास्ट डेट को भी 31 अगस्त तक कर दिया है। अब आप ऑनलाइन या ऑफलाइन आधार-PAN को लिंक करा सकते हैं। अगर आप लिंक नहीं कराते हैं तो फिर आप ITR फाइल नहीं कर पाएंगे और इनकम टैक्स की तरफ से आपको नोटिस भी आ सकता है और आप पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है। 
 

Created On :   8 Aug 2017 2:35 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story