डॉ. विलास भाले पंजाबराव देशमुख कृषि विवि के वाइसचांसलर नियुक्त 

Dr Vilas Bhale appointed as Vice Chancellor of Punjabrao Deshmukh University
डॉ. विलास भाले पंजाबराव देशमुख कृषि विवि के वाइसचांसलर नियुक्त 
डॉ. विलास भाले पंजाबराव देशमुख कृषि विवि के वाइसचांसलर नियुक्त 

डिजिटल डेस्क,मुंबई। राज्यपाल और कुलपति सी. विद्यासागर राव ने शनिवार को डा. विलास मधुकरराव भाले को पंजाबराव देशमुख कृषि यूनिवर्सिटी का वाइसचांसलर नियुक्त किया। श्री भाले वर्तमान में विश्वविद्लाय के कृषि महाविद्यालय में सहयोगी अधिष्ठता के पद पर कार्यरत थे। श्री भाले की नियुक्ति पांच वर्षों के लिए की गई है। 

 पांच सितंबर 1957 को जन्मे डा.भाले ने वर्ष 1992 में  बेंगलोर स्थित गांधी कृषि विज्ञान केंद्र से कृषि विज्ञान (एग्रोनॉमी) में पीएचडी की उपाधि हासिल की है। इसके अलावा उन्हें अध्यापन, शोध व कृषि विस्तार शिक्षा क्षेत्र में 37 वर्षों का अनुभव है। डा. भाले ने कुल 13 किताबे लिखी हैं जबकि उनके 27 शोध प्राकाशित हुए हैं। डा.अब्दुल कलाम जीवन गौरव पुरस्कार से नवाजे जा चुके डा. भाले के मार्गदर्शन में नौ लोगों ने पीएचडी की है। गौरतलब है कि डाक्टर रवि प्रकाश दाणी का 29 जुलाई 2017 को वाइसचांसलर के रुप कार्यकाल समाप्त हो गया था। तब से  विश्वविद्यालय में वाइसचांसलर का पद रिक्त था। इसे देखते हुए नए वाइसचांसलर की नियुक्ति के लिए राज्यपाल ने सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश हेमंत गोखले की अध्यक्षता में कमेटी गठित की थी। समिति की ओर सिफारिश किए गए उम्मीदवारों का साक्षात्कार करने के बाद राज्यपाल ने डा. विलास भाले को पंजाबराव देशमुख कृषियूनिवर्सिटीका वाइसचांसलर नियुक्त किया है।

Created On :   23 Sep 2017 4:05 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story