सूखा : किसानों के लिए फायदेमंद रहेगी कम पानी वाली फसल

Droughts alert for farmers of MP in this year
सूखा : किसानों के लिए फायदेमंद रहेगी कम पानी वाली फसल
सूखा : किसानों के लिए फायदेमंद रहेगी कम पानी वाली फसल

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। जिले में औसत से कम बारिश दर्ज की गई, जो आने वाले दिनों में किसानों के लिए परेशानी का कारण बन सकती है। कम बारिश के कारण तालाब व जलाशयों में पानी नहीं पहुंच पाया है। जिसके कारण खेतों को पानी नहीं मिल पाएगा। जिला जल उपभोक्ता की बैठक में सिंचाई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जो कि कुल रबी के रकबे का सिर्फ 20 प्रतिशत है। ऐसे में 80 प्रतिशत रकबे पर सिंचाई के लिए निजी साधन का उपयोग किया जाएगा या फिर  बारिश अच्छी हो जाती है तो जलसंसाधन विभाग सिंचाई रकबा बढ़ा देगा।

जिले के 152 जलाशयों में 34 प्रतिशत पानी भर पहुंच पाया है। स्टापडेम व जलाशयों में जल भराव की स्थिति के अनुसार ही रबी फसल की सिंचाई की जाएगी। रबी की फसल की सिंचाई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 34 हजार हेक्टेयर रबी के रकबे में से सिर्फ 20 प्रतिशत 7012 हेक्टेयर को ही आने वाले दिनों में सिंचित किया जा सकेगा। इसके साथ ही विभाग आने वाले दिनों में यह रणनीति तैयार करेगा जिन जलाशयों में 100 प्रतिशत उपयोगी जल क्षमता न हो पायी है, वहां के कमाण्ड क्षेत्र के कृषकों को कम पानी वाली फसल लेने के लिए प्रोत्साहित किया जावेगा।

माचागोरा से 15000 हेक्टेयर सिंचाई

पेंच व्यपवर्तन वृहद माचागोरा परियोजना के पूर्ण होने पर छिंदवाड़ा जिले के 164 ग्रामों एवं सिवनी जिले के 152 ग्रामों में 114882 हेक्टेयर वार्षिक सिंचाई प्रस्तावित है। परियोजना का कुल जलग्रहण क्षेत्र 1754.73 वर्ग किमी है। परियोजना में 577086 मीटर घन मीटर जल संग्रहित किया जाना है, जिसमें उपयोगी जल की मात्रा 421.26 मीटर घन मीटर एवं अनुपयोगी जल की मात्रा 156.60 मीटर घन मीटर है। योजना का कुल सीसीए 85000 हेक्टेयर है। इसमें जिलें का सिंचाई हेतु प्रस्तावित क्षेत्र 38000 हेक्टेयर है, व सिवनी जिले का सिंचाई हेतु प्रस्तावित क्षेत्र 47000 हेक्टेयर है। वर्ष 2017-18 में रबी सिंचाई के निर्धारित लक्ष्य की आपूर्ति के लिए 15000 हेक्टर का लक्ष्य रखा गया है।

100 मिमी वर्षा है पिछड़ी

जिले में अभी तक 779.2 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई है, जबकि गत वर्ष इसी अवधि तक 884.6 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में एक जून से अभी तक तहसील छिन्दवाड़ा में 695.8, मोहखेड़ में 887.6, तामिया में 927, अमरवाड़ा में 617.4, चौरई में 930.6, हर्रई में 661.9, सौंसर में 675.7, पांढुर्णा में 983, बिछुआ में 896.7, परासिया में 799.6, जुन्नारदेव में 749.8, चांद में 740 और उमरेठ में 564 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई है।

छिंदवाड़ा जल संसाधन संभाग के कार्यपालन यंत्री पीके शर्मा ने कहा कि रबी का जिले में कुछ रुपांकित सिंचाई रकबा 34160 हेक्टेयर है। 2017-18 वास्तविक जल भराव की स्थिति के अनुसार रबी सिंचाईका लक्ष्य 7012 हेक्टेयर रखा गया है।

Created On :   17 Sep 2017 2:46 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story