लापरवाहीः टूटे ट्रैक से गुजर गई दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन, बड़ा हादसा टला

Duranto express passes through broken track
लापरवाहीः टूटे ट्रैक से गुजर गई दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन, बड़ा हादसा टला
लापरवाहीः टूटे ट्रैक से गुजर गई दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन, बड़ा हादसा टला

डिजिटल डेस्क, अकोला। मुंबई-नागपुर रेल मार्ग पर अकोला के पास यावलखेड-बोरगांव के बीच टूटे रेलवे ट्रैक से दुरंतो एक्सप्रेस गुजर जाने से बड़ा हादसा टल गया। गनीमत रही की ट्रेन ट्रैक से नहीं उतरी। यदि ट्रेन ट्रैक से उतर जाती हो ट्रेन में सवार यात्रियों की जानें भी जा सकती थीं। दुरंतो एक्सप्रेस गुजर जाने के बाद ट्रैक टूटा दिखाई दिया। जिसके बाद हरकत में आए रेल प्रशासन ने इस मार्ग से गुजरनेवाली रेल गाडिय़ों को रोक कर ट्रैक की मरम्मत की। जिसके बाद इस मार्ग से ट्रेनों का आवागमन शुरू कर ट्रेनों को नागपुर की ओर रवाना किया गया।


रेलवे सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को मुंबई से नागपुर रेल मार्ग पर अकोला से 8 से 10 किलो मीटर दूरी पर स्थित यावलखेड-बोरगांव मंजू के बीच ट्रैक का कुछ हिस्सा टूट गया। टूटे ट्रैक से दुरंतो एक्सप्रेस गुजर गई। रविवार की सुबह करीब 6 बजे यह घटना सामने आई। घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल रेल अधिकारियों को सूचित किया गया और आनन फानन में टूटी पटरी की मरम्मत की गई। ट्रैक टूटे होने की जानकारी के कुछ देर पहले ही इस ट्रैक से ट्रेन गुजरी थी। बताया जा रहा है कि दुरंतो एक्सप्रेस की गति ज्यादा होने की वजह से शायद यह ट्रेन टूटे ट्रैक से निकल गई। यदि ट्रेन की गति थोड़ी भी कम होती तो शायद बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी। ट्रैक टूटने की जानकारी के बाद हरकत में रेल प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लिया। जिसके बाद इस मार्ग से गुजरनेवाली ट्रेनों को रोक दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रैक पर लगनेवाली सामग्री बोरगांव रेलवे स्थानक पर मौजूद पर रही थी जिस कारण मूर्तिजापुर रेलवे स्थानक से ट्रैक की मरम्मत को लगनेवाली सामग्री बुलाई गई। ट्रैक का कार्य पूरा होने के बाद इस मार्ग से अन्य ट्रेनों को रवाना किया गया।

 

Created On :   29 Oct 2017 5:08 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story