नीतीश के पास ही रहेगा 'तीर', शरद यादव का दावा EC से खार‍िज

Election Commission rejects claims of Sharad Yadav faction for JD(U) symbol for lack of evidence
नीतीश के पास ही रहेगा 'तीर', शरद यादव का दावा EC से खार‍िज
नीतीश के पास ही रहेगा 'तीर', शरद यादव का दावा EC से खार‍िज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने शरद यादव की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने पार्टी के चुनाव चिह्न पर दावा किया था। चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक शरद यादव कैंप द्वारा पार्टी पर दावा साबित करने के लिए जरूरी दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए। बता दें, भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर बिहार में सरकार बनाने के बाद से शरद यादव, नीतीश कुमार से नाराज चल रहे थे। इसके बाद ही उन्होंने चुनाव आयोग में पार्टी के चुनाव चिह्न पर दावा किया था।

राज्यसभा सदस्यता रद्द करने की मांग
आज राज्यसभा सचिवालय ने शरद यादव एवं अली अनवर अंसारी से उनकी पार्टी की इस याचिका पर जवाब मांगा है कि उनकी पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए उन्हें सदन की सदस्यता से अयोग्य करार दिया जाए। दोनों को एक सप्ताह के अंदर जवाब देना है।
 

 

Created On :   12 Sep 2017 3:25 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story