नागपुर यूनिवर्सिटी: सीनेट की 10 सीटों के लिए 4 फरवरी को होंगे चुनाव

Elections will be held for Senate in Nagpur University on February 4
नागपुर यूनिवर्सिटी: सीनेट की 10 सीटों के लिए 4 फरवरी को होंगे चुनाव
नागपुर यूनिवर्सिटी: सीनेट की 10 सीटों के लिए 4 फरवरी को होंगे चुनाव

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर यूनिवर्सिटी में 4 फरवरी को सीनेट की 10 सीटों के लिए चुनाव होंगे। पांच वर्ष पूर्व डिग्री प्राप्त करने वाले स्नातक चुनाव लड़ने के योग्य होंगे। इसमें 5 सीटें ओपन, और एक-एक सीट अनुसूचित जाति, जनजाति, भटकी विमुक्त जाति-जनजातीय,ओबीसी और महिला के लिए आरक्षित होंगी। इस बार चुनाव में नागपुर, गोंदिया, भंडारा, चंद्रपुर और वर्धा जिले के एक लाख के करीब मतदाता मतदान करेंगे।

गौरतलब है कि यह दूसरे चरण का चुनाव होगा। पहले चरण के लिए 25 नवंबर काे मतदान होगा, जिसमें सीनेट में प्राचार्य, शिक्षक और व्यवस्थापन प्रतिनिधियों समेत बोर्ड ऑफ स्टडीज और एकेडमिक काउंसिल की 219 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। स्नातक चुनावों के लिए बीते सितंबर में विश्वविद्यालय ने नए मतदाओं का पंजीयन पूरा कर लिया है, जिसमें ए-फॉर्म भरकर करीब 17 हजार 500 स्नातकों ने पंजीयन कराया। जो पुराने मतदाता हैं, उन्हें ऑनलाइन बी-फाॅर्म भरकर दोबारा पंजीयन कराना होगा। विवि में करीब 87 हजार पुराने मतदाता हैं।

रजिस्ट्रेशन का शेड्यूल

  • 2 दिसंबर तक विवि में  से बी.फॉर्म भरे जाएंगे। 
  • 7 दिसंबर तक ऑनलाइन फॉर्म की प्रति निकाल कर विवि में जमा करनी होगी।
  • 18 दिसंबर को आवेदनों की जांच के बाद उम्मीदवारों की प्राथमिक सूची जारी होगी। 
  • 22 दिसंबर तक इस पर आपत्ति दर्ज कराई जा सकेगी। 
  • 24 दिसंबर को सुधारित सूची प्रकाशित की जाएगी।
  • 29 दिसंबर तक कुलसचिव द्वारा प्रकाशित सूची पर कुलगुरु के पास आपत्ति दर्ज कराई जा सकेगी। 
  • 3 जनवरी को मतदाताओं की अंतिम सूची प्रकाशित होगी।
  • चुनावी प्रक्रिया
  • 12 जनवरी तक चुनाव के लिए उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल करेंगे। 
  • 13 जनवरी को आवेदनों की पड़ताल होगी। 
  • 14 जनवरी तक विवि उम्मीदवारों की प्राथमिक सूची प्रकाशित की जाएगी। 
  • 17 जनवरी तक उम्मीदवारों की सूची पर कुलगुरु के पास आपत्ति जताई जा सकेगी। 
  • 20 जनवरी को विवि  उम्मीदवारों की अंतिम सूची प्रकाशित करेगा। 
  • 23 जनवरी तक उम्मीदवारी पीछे ली जा सकेगी। 
  • 24 जनवरी को उम्मीदवारों की अंतिम सूची प्रकाशित होगी। 
  • 4 फरवरी को चुनाव और 6 फरवरी को परिणाम की घोषणा होगी।

Created On :   18 Nov 2017 3:25 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story