मैसेंजर में अब वीडियों चैट पर यूज करें 'एनिमेटेड रिऐक्शंस'

facebook messenger has added new features
मैसेंजर में अब वीडियों चैट पर यूज करें 'एनिमेटेड रिऐक्शंस'
मैसेंजर में अब वीडियों चैट पर यूज करें 'एनिमेटेड रिऐक्शंस'

टीम डिजिटल, नई दिल्ली। फेसबुक मैसेंजर मंगलवार को कुछ नए फीचर जोड़ने वाला है, जो इसमें बिल्ट इन वीडियो चैट फंक्शन में ऐड होगा। इसमें बदलाव होते ही मैसेंजर यूजर वीडियो चैट्स के दौरान एनिमेटेड रिऐक्शंस, फिल्टर, मास्क और इफेक्ट्स भी ऐड कर सकते हैं।

इसके तहत वन-टू-वन और ग्रुप वीडियो चैट के दौरान अब आप स्क्रीनशॉट भी ले सकेंगे। यूजर्स एनिमेटेड रिऐक्शंस में फेसबुक के कॉमन रिऐक्शंस (प्यार, हाहा, वाह, उदास और गुस्सा) में से एक को चुन सकते हैं। इसके अलावा इन्स्टाग्राम और स्नैपचैट की तरह इसमें फिल्टर्स भी जोड़े गए हैं। आप इसका चुनाव भी मैसेंजर में कर सकते हैं। साथ ही आप यह भी देख सकते हैं कि दूसरों को नजर आने से पहले यह कैसा दिखता है। स्क्रीन पर गिरते हुए दिल और चमकते तारे जैसे एनिमेटेड प्रभाव भी जोड़े गए हैं और वे मास्क के मुताबिक व्यवहार करते हैं।

Created On :   27 Jun 2017 12:57 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story