मोबाइल शॉप की आड़ में नकली नोटों का काला कारोबार !

Fake note printing business under the guise of mobile shop
मोबाइल शॉप की आड़ में नकली नोटों का काला कारोबार !
मोबाइल शॉप की आड़ में नकली नोटों का काला कारोबार !

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पुलिस ने गिट्टी खदान क्षेत्र में मोबाइल दुकान की आड़ में नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। आरोपी दुकान में 2 हजार और 5 सौ के नकली नोट छापते थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि गिट्टीखदान थाने से कुछ दूरी पर मोबाइल प्लेनेट नाम की दुकान है। पुलिस ने दुकान में छापामार कार्रवाई की। दुकान में आरोपी मोहम्मद इजराक, अब्दुल राजिक और  मोहम्मद जिसान को नकली नोट छापने का काम करते पकड़ा। दुकान से कलर प्रिंटर्स, कंप्यूटर, सफेद रंग के कागज व अन्य सामग्री जब्त की है। अपराध शाखा पुलिस विभाग के उपनिरीक्षक राजकुमार त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी लगभग दो महीने से 2 हजार और 500 रुपए की नोटों की छपाई कर रहे थे। छापामार कार्रवाई के दौरान मोबाइल दुकान से 2 हजार रुपए के दो और 500 रुपए की 4 नकली नोट बरामद किए है। वह नकली नोट को छापने के बाद उसे कैसे चलाते थे इसके बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है। तीनों आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है। छापामार कार्रवाई के दौरान आरोपियों की दुकान से नकली आधार कार्ड भी मिले हैं। कुछ असली आधार कार्ड भी पाए गए हैं। यह आरोपी नकली नोटों के अलावा नकली आधार कार्ड भी बनाया करते थे। नकली आधार कार्ड बनाने के पीछे इन तीनों आरोपियों की मंशा क्या है। अपराध शाखा पुलिस यह जानने में जुटी है। तीनों आरोपी फिलहाल 23 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर हैं।

Created On :   19 Aug 2017 10:26 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story