प्याज ब्रिकी में बढ़ी परेशानी, किसानों ने की नारेबाजी

Farmers protest for onion selling in Bhopal karond mandi
प्याज ब्रिकी में बढ़ी परेशानी, किसानों ने की नारेबाजी
प्याज ब्रिकी में बढ़ी परेशानी, किसानों ने की नारेबाजी

दैनिक भास्कर न्यूज डेस्क, भोपाल. राजधानी की करोंद मंडी में प्याज की तुलाई को लेकर धीरे-धीरे स्पीड बिगड़ रही है. कई क्विंटल प्याज जहां सड़ गई हैं तो कई ट्रॉली प्याज अभी भी बिकने के लिए बची है. उधर किसानों ने आज इसको लेकर नारेबाजी भी की. नए कलेक्टर सुदाम खाड़े ने ज्वाइन करते ही शहर में चल रही व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए अफसरों को तलब किया. खाड़े ने आज सभी विभागों के अफसरों को मेल-मुलाकात के लिए बुलाया.

आज नहीं हुई प्याज की तुलाई

रमजान का आज आखिरी जुमा है. ऐसे में आज प्याज की खरीदी मंडी में बंद रहेगी. प्याज की तुलाई आज नहीं होने से किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. दोपहर 12 बजे आक्रोशित किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. किसानों के हंगामे के बाद मंडी में स्थिति को संभालने अफसर पहुंच गए.

Created On :   23 Jun 2017 2:31 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story