अवैध शराब की बिक्री बंद कराने बैतूल की महिला सरपंच पहुंची एसडीएम कार्यालय

Female Sarpanch of Betul complained SDM about illegal sale of liquor in the village
अवैध शराब की बिक्री बंद कराने बैतूल की महिला सरपंच पहुंची एसडीएम कार्यालय
अवैध शराब की बिक्री बंद कराने बैतूल की महिला सरपंच पहुंची एसडीएम कार्यालय

एजेंसियां
बैतूल. मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक महिला सरपंच ने गांव की अन्य महिलाओं के साथ मिलकर अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) से गांव में अवैध शराब की बिक्री बंद कराने की गुहार लगाई है.

बुधवार को रायआमला की सरपंच कविता भलावी गांव की अन्य महिलाओं के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंची और एसडीएम राजेश शाह को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि गांव की किराना दुकान से एक व्यक्ति अवैध शराब की बिक्री करता है. उन्होंने कहा कि लोगों को दुकान में ही शराब पिलाई जाती है. गांव से शराब बिक्री को पूरी तरह से बंद करा दिया जाए.

सरपंच के साथ गई महिलाओं ने बताया कि गांव में शराब दुकान वर्तमान स्थान से हटाकर स्कूल के पास कृषि जमीन पर लगाई जा रही है, जिसका सभी विरोध कर रहे हैं. महिलाओं ने अवैध शराब बेचने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

Created On :   1 Jun 2017 7:31 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story