विद्यार्थियों के सामने आपस में भिड़ गए मास्टरजी

Fighting between two teachers in school of yeola maharashtra
विद्यार्थियों के सामने आपस में भिड़ गए मास्टरजी
विद्यार्थियों के सामने आपस में भिड़ गए मास्टरजी

डिजिटल डेस्क, येवला। पिंपलगांव जलाल में जिला पंंचायत स्कूल में एक शिक्षक ने सहयोगी शिक्षक की विद्यार्थियों के सामने ही जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद ग्रामीणों ने घटना का विरोध करते हुए मुख्य शिक्षक सहित मारपीट करने वाले शिक्षक का तत्काल तबादला करने की मांग की और स्कूल बंद करने के की चेतावनी भी दी।

ग्रामीणों के अनुसार पिंपलगांव जलाल स्थित जिला पंंचायत स्कूल में सुबह के दौरान युडायस प्रणाली के पासवर्ड को लेकर राम गंभीर जावरे आध्यापक ने सहयोगी शिक्षक चंद्रकांत डंगवाल की लात और घूसों से जमकर पिटाई कर दी। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर डंगवाल को बचाया। स्कूल के युडायस प्रणाली का पासवर्ड करप्ट होने के कारण केंद्र प्रमुख ने नए पासवर्ड में डंगवाल के नाम के कुछ शब्दों का उपयोग किया था। इससे मुख्याध्यापक मोहन पोपट सावंत सहित अन्य आध्यापक राम जावरे नाराज हो गए और गाली-गलौच करने लगे। इसके बाद जावरे ने डंगवाल पर हमला कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला पंंचायत सदस्य महेंद्रकुमार काले व शिक्षण विस्तार अधिकारी मंदाकिनी लाडे स्कूल पहुंचे। विकास अधिकारी ने इस घटना की जानकारी दी। देर शाम तक इस मामले में पुलिस थाने में किसी प्रकार की शिकायत दर्ज नही हुई थी।

Created On :   8 July 2017 2:53 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story