रामगढ़ सेक्टर में पाक रेंजर्स ने BSF जवानों पर की फायरिंग, सीजफायर तोड़ा

firing in kG sectore Loc
रामगढ़ सेक्टर में पाक रेंजर्स ने BSF जवानों पर की फायरिंग, सीजफायर तोड़ा
रामगढ़ सेक्टर में पाक रेंजर्स ने BSF जवानों पर की फायरिंग, सीजफायर तोड़ा

जम्मू-कश्मीर. सांबा के रामगढ़ सेक्टर में पाकिस्तानी रेंजर्स ने बीएसएफ पर की फायरिंग कर दी जो कि करीब 45 मिनट तक फायरिंग होती रही। पाक रेंजर्स को बीएसफ ने मुंहतोड़ जवाब दिया।आतंकी संगठन हर ओर से भारत को नुकसान पहुंचाने की फिराक हैं। पाक सेनाध्यक्ष के पीओके में एलओसी पर दौरे के कुछ ही घंटे बाद पाक सेना ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए पुंछ जिले की कृष्णा घाटी, बलनोई तथा मनकोट सेक्टर में आधीरात भारी गोलाबारी की। भारतीय सेना की अग्रिम पोस्टों के साथ ही रिहायशी इलाके को निशाना बनाया गया।


भारतीय सेना की ओर से भी मुंहतोड़ जवाब दिया गया। गोलाबारी इतनी भयंकर थी कि गोलों की आवाज देर रात तक पुंछ शहर में गूंजती रही। इससे पहले तीन जून को पाक सेना ने गोले बरसाए थे।शनिवार को रात 8:20 बजे पाकिस्तानी की ओर से गोलाबारी शुरू की गई।

पहले तो हल्के हथियारों से गोलाबारी की गई, लेकिन इसके बाद मोर्टार दागे जाने लगे। 82 एमएम तथा 120 एमएम के गोले दागे गए। फिलहाल किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार पाक सेना की ओर से आतंकियों को भारतीय सीमा में धकेलने के मकसद से गोलाबारी की जा रही है।

Created On :   11 Jun 2017 3:43 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story