Lenovo K8 Plus खरीदने पर फ्लिपकार्ट दे रहा है मनीबैक और हैवी डिस्काउंट ऑफर

flipkart is giving heavy discount on Lenovo K8 Plus
Lenovo K8 Plus खरीदने पर फ्लिपकार्ट दे रहा है मनीबैक और हैवी डिस्काउंट ऑफर
Lenovo K8 Plus खरीदने पर फ्लिपकार्ट दे रहा है मनीबैक और हैवी डिस्काउंट ऑफर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की मल्टीनेशनल कंपनी Lenovo ने इंडिया में अपनी K-series का नया स्मार्टफोन Lenovo K8 Plus को सितंबर में लॉन्च किया था। Lenovo के इस फोन को खूब पसंद भी किया गया है। अगर आप Lenovo K8 Plus को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। गौरतलब है कि इंडिया की प्रमुख E कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने Lenovo K8 Plus पर आकर्षक ऑफर देने की घोषणा की है। फ्लिपकार्ट से इस स्मार्टफोन को 3 जीबी रैम व 4 जीबी रैम वेरिएंट खरीदने पर 1,000 रुपए की छूट मिल रही है।

फ्लिपकार्ट से Lenovo K8 Plus पर 3 जीबी रैम वेरिएंट 10,999 रुपये की जगह अब 9,999 रुपये में मिल रहा है। वहीं 4 जीबी रैम वेरिएंट 11,999 रुपये की जगह 10,999 रुपये में उपलब्ध है। इसके अलावा दोनों वेरिएंट पर 9,000 से 10,000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। इतना ही नहीं E कॉमर्स कंपनी ने 149 रुपए में बायबैक गारंटी की स्कीम भी दी है इसमें अगर आप 6 से 8 महीने में 3 जीबी रैम वेरिएंट फोन को एक्सचेंज करते हैं तो 5,500 और 9 से 12 महीने में एक्सचेंज करते हैं तो 3,500 रुपए, वहीं 4 जीबी रैम वेरिएंट पर 6,000 रुपए और 4,000 रुपए वापस मिलेंगे।

Lenovo K8 में क्या है खास?

  • इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.2 इंच का HD IPS डिस्प्ले दिया गया है, जो 2.5D कर्व्ड ग्लास से लैस है। इसमें 2.3GHz Octa-Core Processor रहेगा। इसकी रैम 3Gb की है और इंटरनल स्टोरेज 32Gb का है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। 
  • वहीं इसके कैमरे की बात की जाए तो फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। जबकि सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जो LED Flash के साथ आता है। Lenovo K8 में एंड्रायड 7.1.1 दिया गया है। 
  • इसकी बैटरी 4000mAh पॉवर की है, जिसको लेकर दावा किया गया है कि ये 32 घंटे का टॉकटाइम और 19 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम दे सकती है। इसके अलावा इसमें सिक्योरिटी के लिए इसके रियर में फिंगर प्रिंट स्कैनर है। 
  • Lenovo K8 dual sim को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4G VOLTE, Wifi, Bluetooth, USB OTG जैसे सभी फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही ये स्मार्टफोन कई और बेहतरीन फीचर से लैस है। 

Created On :   20 Nov 2017 11:23 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story