भारतीय ट्रेनों में लगेंगी 'फूड वेंडिंग मशीनें'

Food ATM install in indian trains
भारतीय ट्रेनों में लगेंगी 'फूड वेंडिंग मशीनें'
भारतीय ट्रेनों में लगेंगी 'फूड वेंडिंग मशीनें'

टीम डिजिटल, नई दिल्ली। भारतीय रेलवे विभाग ने अपने यात्रियों को गर्म और ताजा खाना परोसने के लिए ट्रेनों में फूड मशीन (एटीएम) लगाने का निर्णय लिया है। अक्टूबर तक इसके पटरी पर आने की पूरी संभावना है। ट्रेनों में लगातार यात्रियों के खाने को लेकर मिल रही शिकायतों के बाद रेलवे प्रशासन ने फूड वेंडिंग मशीनें लाने का फैसला किया है। हालांकि, इसके लिए यात्रियों को थोड़ी ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी।

रेलवे ने कहा कि प्रशासन अब ट्रेनों में ऑटोमैटिक टेलर मशीन (ATM) की तर्ज पर ऐसी आधुनिक मशीनें लगाएगा, जिसकी मदद से यात्री जब चाहें गर्म खाना ले सकते हैं। इसके लिए यात्री नकद के साथ कार्ड से भी भुगतान कर सकेंगे। ट्रेन में इस तरह की मशीनों की शुरूआत उदय ट्रेन से की जा रही है। हर कोच में 15 यात्रियों पर एक स्क्रीन लगाई जाएगी।

अक्टूबर महीने में शुरू की जा रही गर्म खाने के इंतजाम के तहत डबल डेकर उदय ट्रेन में हर तीन कोच के बाद एक कोच में 16 सीटें कम की गई हैं, क्योंकि उस स्थान पर ऐसी फूड मशीन लगाई जा रही है, जिसमें तैयार भोजन होगा। इस मशीन में भोजन के अलावा खाने-पीने की कुछ और चीजें भी रखी जाएंगी।

ऐंसा होगा ये ATM

  • यात्री को मशीन खाना गर्म करके ही उपलब्ध कराएगी।
  • भोजन पूरी तरह से पैक होगा।
  • मशीन में लगे डिस्प्ले पर भोजन के बारे में संक्षिप्त जानकारी होगी।
  • डिस्प्ले पर ही यह जानकारी भी लिखी होगी कि खाने का दाम कितना है।
  • भोजन की गुणवत्ता को लेकर कंपनी जवाबदेय होगी।
  • मशीन ऑटोमैटिक होगी जिसे यात्री खुद ऑपरेट करेंगे।

Created On :   28 Jun 2017 11:17 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story