रामगढ़ी गांव में मिले तेंदुए पगमार्क , ग्रामीणों में दहशत

Found lepord footprint in Ramgadi Village , Panic in the villagers
रामगढ़ी गांव में मिले तेंदुए पगमार्क , ग्रामीणों में दहशत
रामगढ़ी गांव में मिले तेंदुए पगमार्क , ग्रामीणों में दहशत

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। जिले के रामगढ़ी के खेतों में तेंदुए के पगमार्क मिलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों की सूचना पर वनविभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पगमार्क का सैंपल लिया है।रामगढ़ी गांव वनपरिक्षेत्र के अंतर्गत आता है। 

दरअसल रामगढ़ी निवासी हरिओम रघुवंशी के खेत में तेंदुए के पगमार्क दिखाई देने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने इस मामले से फारेस्ट की टीम को अवगत कराया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पगमार्क का सैंपल लिया। हालांकि अभी वन विभाग की टीम भी यह पुष्टि नहीं कर पा रही है कि पगमार्क कौन से वन्यप्राणी का है। जांच के बाद ही तय होगा कि कौन से वन्यप्राणी का मूवमेंट यहां बना हुआ है। वहीं कुछ वनकर्मियों का कहना है कि यह पगमार्क तेंदुए के ही है।
 रामगढ़ी समेत आसपास के गांवों में वन विभाग ने अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने अपील की है। रेंजर वीके सनाड्य ने ग्रामीणों से अपील की है कि रात के समय घर से न निकलें और खेतों की रखवाली करते हुए आग जलाकर रखें। 

Created On :   27 Aug 2017 8:09 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story