गांव के कुएं से 3 करोड़ का सोना जब्त, नाबालिग समेत 3 गिरफ्तार

Gold worth 30 crore seized from village wells,3 arrested including minor
गांव के कुएं से 3 करोड़ का सोना जब्त, नाबालिग समेत 3 गिरफ्तार
गांव के कुएं से 3 करोड़ का सोना जब्त, नाबालिग समेत 3 गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नासिक। पिंपलगांव बसवंत के श्रीनिवास ज्वेलर्स को 3 करोड़ 16 लाख 50 हजार रुपए का चूना लगाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सोना चोरी करने के मामले की जांच में पुलिस चांदवड़ तहसील के परसूल गांव पहुंची। जहां कुंए में सोना फेंकने की जानकारी पुलिस को मिली थी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कुंए से पानी निकालने का काम शुरू किया। इस काम के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर का भी उपयोग किया गया। क्योंकि कुआं काफी गहरा था। 

आरोपियों में एक नाबालिग
काफी मशक्कत के बाद चोरी किया गया चोना पुलिस के हाथ लगा। जिसे कब्जे में ले लिया गया। आरोपी पिंपलगाव और चांदवड़ के रहने वाले हैं। पुलिस अधीक्षक संजय दराड़े के मुताबिक आरोपियों में एक नाबालिग भी है। जो दुकान में चपरासी था। जिसने दूसरे आरोपी की मदद से घटना को अंजाम दिया है। दूसरा आरोपी चांदवड तहसील का रहवासी संजय देवराम वाघ बतौर सेल्समन काम कर रहा था। पूछताछ में पता चला कि कुछ दिन पहले वैभव जाधव का दुकान मालिक के बेटे रौनक और सिद्घार्थ के साथ मामूली बात को लेकर विवाद हुआ था। इससे वैभव नाराज था। विवाद के चलते वैभव ने दुकान में चोरी की।     

Created On :   24 Sep 2017 9:49 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story