बागले पीएमओ के नए संयुक्त सचिव

gopal baglay designated in PMO as new joint secretary
बागले पीएमओ के नए संयुक्त सचिव
बागले पीएमओ के नए संयुक्त सचिव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विदेश प्रवक्ता गोपाल बागले को शुक्रवार को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में संयुक्त सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। बागले को विनय मोहन क्वात्रा की जगह पर नियुक्त किया गया है और अब क्वात्रा को फ्रांस में भारत का राजदूत बनाया जाएगा।

बागले 1992 बैच के भारतीय विदेश सेवा अधिकारी हैं। एसीसी ने इस बात की भी मंजूरी दी कि काम में सुगमता से बदलाव की व्यवस्था के लिए क्वात्रा और बागले पीएमओ में दो हफ्तों तक साथ काम करेंगे।

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग डीओपीटी के जरिए जारी एक आदेश में कहा गया कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति एसीसी ने बागले को पद पर तीन साल के लिए नियुक्त करने की मंजूरी दी। दिल्ली में अपने पिछले कार्यकाल के दौरान उहें पूर्वी एशिया डेस्क की जिम्मेदारी मिली थी।

वहीं फ्रैंकफर्ट में भारत के महावाणिज्य दूत के तौर पर तैनात रवीश कुमार विदेश मंत्रालय में बागले की जगह ले सकते हैं। रवीश भारतीय विदेश सेवा के 1995 बैच के अधिकारी हैं।कुमार ने जकार्ता में भारतीय मिशन में अपने करियर की शुरुआत की। वो थिम्पू और लंदन में सेवा दे चुके हैं।

 

Created On :   22 July 2017 3:27 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story